DehradunUttarakhand

देहरादून ड्राइविंग लाइसेंस शाखा शिफ्ट का विरोध,परिवहन मंत्री से मिले दून ऑटो रिक्शा यूनियन पदाधिकारी

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दून ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने सूबे के परिवहन मंत्री से मुलाकात कर देहरादून के ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को शिफ्ट करने का विरोध किया है.
जिस पर परिवहन मंत्री ने फिलहाल यथास्थिति बनाये रखे जाने का आश्वासन दिया है.
> राजपुर रोड़ से आईडीटीआर झाझरा शिफ्ट की तैयारी
> ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबी दुरी तय करने का झंझट
>हाईवे से 4 किलोमीटर के लिए नही सार्वजानिक परिवहन
> अकेली युवती को भय,कामकाजी की दिहाड़ी खराब
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

यूनियन ने लगायी परिवहन मंत्री से गुहार

दून ऑटो रिक्शा यूनियन ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात करके ड्राइविंग लाइसेंस शाखा के कार्यालय को शिफ्ट करने का विरोध किया है.

यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में दून ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने कल

परिवहन मंत्री चंदन रामदास से भेंट करते हुए बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें पता चला कि

परिवहन विभाग राजपुर रोड से ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण ,डुप्लीकेट लाइसेंस ,पता चेंज करना या अन्य लाइसेंस से संबंधित कार्य राजपुर रोड से 15 मई 2022 से आईडीटीआर झाझरा प्राइवेट ट्रेनिंग कॉलेज में शिफ्ट करने जा रहे हैं.

ऑफिस शिफ्ट से आम जनता को झंझट

यूनियन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऑफिस शिफ्ट करना आम जनता के हित में नहीं होगा क्योंकि Institute Of Driving & Traffic Research आईडीटीआर ट्रेनिंग कॉलेज में जाने पर आम जनता को कईं प्रकार की असुविधाओं का सामना करना होगा.

शहर से झाझरा पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी.
यदि आपके पास अपना निजी वाहन नहीं है तो दोहरी मुसीबत झेलनी होगी.
आईडीटीआर हाईवे से लगभग 4 किलोमीटर भीतर है.
जहां पहुंचने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं है.
इस 4 किलोमीटर के रास्ते में दोनों और जंगल व सुनसान क्षेत्र है.
इस सुनसान जंगल के क्षेत्र से युवतियों और महिलाओं को अकेले जाने में सुरक्षा की चिंता रहेगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पूरा दिन और दिहाड़ी खराब करनी पड़ेगी.

यूनियन के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि आम जनता और ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनहित में आरटीओ कार्यालय देहरादून में चल रहे ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को आई डीपीआर साधना में स्विफ्ट ना किया जाए.

परिवहन मंत्री से मुलाकात करने वालों में दून ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा पूर्व अध्यक्ष राम सिंह महामंत्री शेखर कपिल रविंद्र डोरा ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेंद्र अरोड़ा कार्यकारिणी सदस्य अनमोल अग्रवाल शामिल रहे.

यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने ड्राइविंग लाइसेंस शाखा को राजपुर रोड से शिफ्ट करने के आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!