डोईवाला के स्कूल में लगी “कानून की पाठशाला”,बालिकाओं के बीच पहुंची महिला जज
"Law School" held in Doiwala school, woman judge reached among the girls
देहरादून,9 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कानून के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डोईवाला की न्यायधीश स्कूल की बालिकाओं के बीच पहुंची.
जहां उन्होंने सभी को कानून की महत्वपूर्ण जानकारी दी.
कब और कहां लगी “कानून की पाठशाला”
बीते रोज डोईवाला के सुनारगांव स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में यह आयोजन हुआ.
यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सांची अग्रवाल थी.
महिला जज को देख उत्साहित हुई छात्रायें
कल जब न्यायधीश साँची अग्रवाल स्कूल पहुंची
तो छात्राओं की खुशी का पारावार न रहा.
वे अपने बीच एक जज को देखकर बेहद उत्साहित नजर आयी.
जज साँची अग्रवाल ने बताये कानून के गुर
शिविर के दौरान जज साँची अग्रवाल ने बेहद सरल और रोचक ढंग से कानून की जानकारी साझा की.
उन्होंने बताया कि न्याय प्रणाली से जुड़ने के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है.
एक जागरूक इंसान ही कानून का बेहतर उपयोग कर सकता है.
उन्होंने महिला अपराध और उनसे बचाव के लिए कानून के उपाय बताये.
इसके साथ ही साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक किया.
आर्थिक रूप से कमजोरों को निःशुल्क कानूनी सहायता
पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार धीमान ने छात्राओं को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है.
उन्होंने दीवानी और फौजदारी मुकदमों के बीच के अंतर को भी विस्तार से समझाया.
कार्यक्रम की शुरुआत में, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
छात्राओं को ‘न्याय और साक्षरता हमारे अधिकार’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर सिविल जज न्यायालय से कविता बोहरा, अध्यापिका मंजू नौटियाल, सरिता पाण्डेय, पुष्पा भेंटवाल,अनिता कुड़ियाल, दीपा रानी धीमान, प्रशांत बैरवाण और सुभाष कृषाली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.







