DehradunHaridwarUttarakhand

हरिद्वार के लापता व्यक्ति की ताजा लोकेशन डोईवाला,कृपया ढूंढने में करें सहायता

Latest location of missing person from Haridwar is Doiwala, please help in finding him.

 

 

देहरादून,22 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हरिद्वार के कनखल राजा गार्डन के निवासी 43 वर्षीय अंकुर तिवारी अपने घर से लापता है.

अंकुर तिवारी के परिचित वीरेंद्र कुमार सिंह ने यूके तेज को इस संबंध में जानकारी दी है.

बताया कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता अंकुर तिवारी की आज की ताजा लोकेशन रेलवे स्टेशन डोईवाला मालूम चली है.

आज सुबह 10:00 बजे उनकी लोकेशन रेलवे स्टेशन डोईवाला पर देखी गई है.

उन्होंने सभी आम जनता से आग्रह किया किया है कि इस विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर 798335 9955 अथवा 790658 445 0 पर संपर्क कर सूचना दे.

इस संबंध में कनखल थाने में अंकुर तिवारी की लापता होने की प्राथमिक ही दर्ज कराई गई है.

इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कोई भी लाभप्रद सूचना तत्काल प्रदान करें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!