आज देर शाम देहरादून की जीएमएस रोड पर एक सैलून मालिक द्वारा गाडी की पार्किंग को लेकर टोकने पर दो व्यक्तियों के द्वारा कथित तौर पर पिस्टल से फायर कर दिया गया.
> गाडी की पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
> सैलून मालिक पर दाग दी गयी गोली
> सैलून की दीवार से टकरायी गोली
> बाल-बाल बचा सैलून का मालिक
> रेंज रोवर गाडी में सवार थे आरोपी
> पुलिस ने दोनों आरोपी किये गिरफ्तार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देहरादून के बल्लीवाला पेट्रोल पंप के पास एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार दो लड़कों के द्वारा एक दुकानदार पर कथित तौर पर पिस्तौल से फायर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम देहरादून के बल्लीवाला पेट्रोल पंप के पास गुलाब रेस्टोरेंट के बगल में बाबर खान नाम के व्यक्ति की हेयर सैलून की दुकान है.
एक सफेद रंग की रेंज रोवर कार संख्या एचआर 26 बीएक्स 1364 में दो युवक सवार होकर आए और हेयर सैलून के आगे उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी जिसके बाद यह दोनों लड़के दुकान के भीतर आ गए.
जब सैलून के मालिक ने इन दोनों लड़कों से सैलून के सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो उनके द्वारा कथित तौर पर गाली गलौज की गई बताया जा रहा है कि दोनों लड़के को नए नशा भी किया हुआ था.
इन दोनों लड़कों ने कथित तौर पर जान से मारने की नियत से अपनी पिस्तौल बाहर निकाली निकाला और सैलून मालिक बाबर खान पर फायर झोंक दिया जिसके बाद यह दोनों वहां से चले गए.
इस घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून पुलिस में हड़कंप मच गया इंस्पेक्टर बसंत बिहार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से देहरादून के सभी थानों को इसकी सूचना दी गई.
जिसके बाद इस सफेद रंग की रेंज रोवर गाड़ी की तलाश में देहरादून के सभी मुख्य मार्गों पर एक चेकिंग अभियान चला गया.
इस चेकिंग के दौरान वैभव चौक पर एक रेंज रोवर कार को रोका गया तो उसमें नितिन और सुनील दत्त नाम के दो युवक सवार थे.
जब पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बाबर खान की दुकान के बाहर फायर करने की बात कबूल कर ली पुलिस द्वारा इन दोनों लड़कों के पास से एक पिस्टल ,दो खाली मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस सुनील दत्त से बरामद किए गए जबकि नितिन के कब्जे से एक लाइटर पिस्टल बरामद किया गया.
इन दोनों लड़कों को आईपीसी की धारा 307, 504, 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना में शामिल आरोपी नितिन की उम्र 32 वर्ष है वह वर्तमान में इंपिरियल हाइट्स फ्लैट सुपर मार्केट के बगल में देहरादून में रहता है जबकि दूसरा आरोपी 32 वर्षीय सुनील दत्त मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के गांव पीपली का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून के रायपुर में डीआरडीओ गेट के सामने रह रहा है.
पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास और असलहा के लाइसेंसों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है.