
देहरादून,21 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के जॉलीग्रांट निवासी एक युवक ने श्रीनगर में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
इस प्रकरण में पैसों के लेनदेन को लेकर भाजपा नेता का नाम सामने आया है.
जिस पर पौड़ी पुलिस द्वारा आरोपी नेता को पूछताछ को लेकर हिरासत में लिया गया है.
गोली मारकर की आत्महत्या
आज सुबह डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित कोठारी मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र नेगी नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली है.
मृतक जितेंद्र नेगी ने आज पौड़ी जनपद के श्रीनगर के तलसारी गांव में यह खुदकुशी की है.
पुलिस के कथन के अनुसार मृतक जितेंद्र नेगी ने एक वाहन में बैठकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.
यह घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की बतायी जा रही है.
आत्महत्या से पूर्व बनाया वीडियो
मृतक जितेंद्र नेगी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
इस वीडियो में जितेंद्र नेगी ने मृत्यु से पहले भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये को लेकर आरोप लगाये हैं.
कहा कि वह कर्ज में आ गया है.
इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है.

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
क्या कहा एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने ?
आज जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना और पौड़ी गढ़वाल पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
प्रकरण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित युवक को भी पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.
क्या कहा श्रीनगर पुलिस ने ?
आज दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 09:00 बजे कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी एक युवक जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने सुबह लगभग 04.00 बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची.
साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
आरोपित युवक को भी पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.