DehradunUttarakhand

( भव्य कार्यक्रम ) दुनिया के हर कोने में हैं “लोधी योद्धा”,डोईवाला में किया “लक्ष्य” संस्था ने प्रोग्राम

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : डोईवाला के वीरांगना अवंती बाई लोधी मार्ग पर स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोधी क्षत्रिय एम्प्लॉई एसोसिएशन (लक्ष्य) के द्वारा कैरियर गाइडेंस व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी (Indian Revenue Services) ने कहा कि,”जो समाज अपने अतीत को संजोकर रखता है वही एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करता है।
वीडियो देखें :— 

उन्होंने कहा लोधी समाज के महापुरुषों को इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाता है।देश के इतिहास में 1857 की क्रांति से भी पूर्व 1842 में हुए “बुंदेल विद्रोह” के जनक राजा हिरदेशाह लोधी थे।

Lakshay Organisation organised a programme at Radiant Public Schhol,Doiwala.

इसी प्रकार देश के आजादी के पहले स्वतंत्रता संग्राम की पहली महिला बलिदानी वीरांगना अवंती बाई लोधी का योगदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है।

कैरियर गाइडेंस के तौर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समाज में नॉलेज डिलीवरी सिस्टम (Knowledge Delivery System) की कमी है।

हमारा समाज हम पर मान्यताएं थोपता है,जिसके चलते हमने राजनेताओं को अपना कर्ताधर्ता मान लिया है। जबकि आवश्यकता है कि हम विद्वजनों से ज्ञान प्राप्त करें। हमें इन सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर लोधी समाज के आर्थिक-सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए कार्य करना होगा।

सही उम्र में पता होना चाहिए कि हमें बनना क्या है। 9वी या दसवीं कक्षा में बच्चे की रूचि का आंकलन करते हुए ,उसी के अनुरूप भविष्य का निर्माण होना चाहिए।
कोई भी रोजगार या नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती है।

केवल एक अधिकारी ही नहीं बल्कि पेंटर,आर्टिस्ट्स आदि भी समाज के निर्माण में बराबर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल ने कहा कि “लोधी योद्धा” विश्व के हर कोने में पाए जाते हैं। जो अपने शौर्य के लिए विख्यात हैं।
लोधी समाज के पूजनीय स्वामी ब्रह्मानंद जी के दर्शन को अपनाकर हमें अपने गांव,जनपद,समाज और देश के आर्थिक-सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

हममें पर्याप्त विनम्रता होनी चाहिए हम चरित्रवान बने। स्वयं के लिए सम्मान की अपेक्षा ना करते हुए सभी का सम्मान करें तभी एक बेहतर समाज की स्थापना हो सकेगी। देश और विश्व का कल्याण होगा।

लक्ष्य उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि समाज के महापुरुषों का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए समाज को एकजुट कर बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। यही समाज और राष्ट्र हित में हमारा बड़ा कदम होगा।

रेडियंट पब्लिक स्कूल के संचालक रामेश्वर लोधी ने कहा शिक्षा ही समाज की उन्नति का मूल आधार है। लोधी समाज को अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर भविष्य का निर्माण करना चाहिए।

रेडियंट पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स के द्वारा विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम में समाज के शिक्षक गण ,डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ,आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कोरोना काल में उनके अदम्य साहस और जिम्मेदारी निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर लोधी समाज के महापुरुषों स्वामी ब्रह्मानंद,स्वामी केशवानंद ,शहीद गुलाब सिंह लोधी ,राजा हिरदेशाह लोधी,राष्ट्रीय कवि डॉ बहादुर सिंह निर्दोषी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी अवंती बाई लोधी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कल्याण सिंह लोधी को भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, दीपचंद वर्मा, नरेश वर्मा, उत्तम लोधी, संजीव लोधी, डॉक्टर भारत भूषण ,विनीत कुमार लोधी, विजेंद्र सिंह लोधी, नन्हे सिंह लोधी ,धर्मेंद्र लोधी, सत्येंद्र लोधी, रूपचंद लोधी, पवन लोधी, राकेश लोधी ,वेद प्रकाश लोधी और राजेंद्र लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!