CrimeDehradunUttarakhand

DGP को किया व्हाट्सएप्प तो लक्खीबाग प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़
से जुड़ें,व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक

अशोक कुमार ने अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में कमी

के आरोप पर देहरादून के लक्खीबाग प्रभारी को

तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मामले में एफआईआर

(First Information Report) दर्ज करने

में लक्खीबाग प्रभारी द्वारा लापरवाही की गयी है।

जिसके चलते उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये

देहरादून के एसएसपी को घटना की निष्पक्ष जाँच के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि रेस्ट कैम्प, त्यागी रोड निवासी सन्तोष कुमार ने

आज अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड

को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा,

जिसमें उनके द्वारा कल दिनांक 29 मार्च की सायं

कुछ लोगों पर उनके घर आकर उनके व उनके

परिजनों के साथ लाठी, डंडों और हथियारों से

हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाये गये।

इस घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा सम्बन्धित चौकी में की गए

लेकिन इस घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी ने

समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद हल्की

धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का अल्पीकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!