CrimeDehradun

डोईवाला के होटल के बाहर पर्यटक महिलाओं का हंगामा, पुलिस में पहुंचा मामला

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़े
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

Dehradun : आज सुबह भानियावाला नुन्नावाला मार्ग पर स्थित एक होटल के बाहर कुछ पर्यटक महिलाओं के द्वारा हंगामा किया गया सूचना पाने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डोईवाला के भानियावाला-नुन्नावाला मार्ग पर स्थित एक होटल के बाहर दो महिलाएं और एक पुरुष पहुंचे

यह व्यक्ति होटल में कमरा तलाश रहे थे

इसी दौरान एक स्थानीय महिला ने होटल के बाहर बह रहे पानी के विषय में होटल कर्मियों को बताया

तभी यह पर्यटक इस स्थानीय महिला के साथ बिना वजह उलझ गए और इस स्थानीय महिला को परेशान करने लगे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों महिलाएं और पुरुष नशे में धुत हैं

और इस स्थानीय महिला से जबरदस्ती बिना वजह हरजा खर्चा वसूलना चाह रहे थे

जिसको लेकर इन तीनों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और कहने लगे हम इसे बुला लेंगे उसे बुला लेंगे इस तरह का रोब झाड़ने लगे

सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची

महिला पुलिस के द्वारा इन पर्यटकों को डोईवाला कोतवाली लाया गया है

जहां स्थानीय महिला के द्वारा लिखित तहरीर देने की तैयारी की जा रही है

डोईवाला पुलिस इस पहलू पर भी गौर फरमा रही है ,सुबह 8 बजे आखिर यह तीनों व्यक्ति नशे में धुत क्यों है ?

माना जा रहा है स्थानीय महिला की शिकायत पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी

फिलहाल इन दोनों महिलाओं और पुरुष का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है इन्हें डोईवाला कोतवाली लाया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!