
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा आज कार्रवाई करते हुए एक महिला सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की इन्वेस्टिगेशन एक निर्धारित समय अवधि में गुण दोष के आधार पर निस्तारित किए जाने के आदेश दिए थे.
इस संबंध में जब मामलों के निस्तारण की समीक्षा की गई तो यह पाया गया कि देहरादून के थाना सहसपुर में महिला संबंधित दर्ज किए गए केस की इन्वेस्टिगेशन में महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस अक्षु रानी के द्वारा लापरवाही बरती गई है.
एसएसपी के द्वारा यह भी माना गया है कि एस महिला उप निरीक्षक के द्वारा उच्च अधिकारी गणों के आदेशों की अवहेलना की गई है.
इन आरोपों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर अक्षु रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.