DehradunUttarakhand

Lachhiwala Toll Truck Accident : लच्छीवाला टोल पर बेकाबू ट्रक ने दूसरे ट्रक और वॉल्वो को पहुंचायी क्षति,टोलकर्मी घायल

Lachhiwala Toll Truck Accident : बीती रात लच्छीवाला टोल बैरियर पर एक एक्सीडेंट हो गया

जिसमें एक टोल कर्मी घायल हो गया है

जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 770 62107
-Rajneesh Saini

 Lachhiwala Toll Truck Accident : Dehradun कल रात लच्छीवाला टोल बैरियर पर

शीरे से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया

जिससे वह टोल बैरियर के डिवाइडर पर चढ़ता हुआ टोल पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया

इस आगे वाले ट्रक की टक्कर से उसके आगे खड़ी वोल्वो बस में टक्कर लगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से डोईवाला की ओर शीरे से भरा हुआ

एक ट्रक संख्या UK 18 CA 4354 आ रहा था

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह काफी तेज रफ्तार में चल रहा था

टोल बैरियर के नजदीक पहुंचते ही इसका संतुलन खराब हो गया

और यह ट्रक टोल पर लेन नंबर 3 में खड़े एक अन्य ट्रक UK 08 CA 2997 से जा टकराया

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे वाला ट्रक टोल बूथ से जा टकराया

इस आगे वाले ट्रक की टक्कर देहरादून से हल्द्वानी जा रही वोल्वो बस से हो गई

जिससे वोल्वो बस की डिक्की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई

इस दुर्घटना में लच्छीवाला टोल का एक कर्मचारी मनीष घायल हुआ है

मनीष अलीगढ़ का रहने वाला है जिसके सिर और पैर में चोट आई है

इस घायल कर्मचारी को जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

लच्छीवाला टोल प्लाजा  अब एक नई कंपनी संचालित कर रही है

जिसके द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के मासिक पास बनाए जाने का कार्य चल रहा है

जिसकी वजह से टोल प्लाजा पर आजकल अत्यधिक भीड़ लगी रहती है

यही हादसा यदि दिन के समय होता तो काफी लोग इसकी चपेट में आ सकते थे

गनीमत रही की रात्रि में हुई इस दुर्घटना में अधिक व्यक्ति चपेट में नही आने पाये। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!