( वीडियो देखें ) लच्छीवाला टोल बैरियर पर किसान यूनियन (टिकैत) का हंगामा,तीखी नोंक-झोंक और बहस
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून :डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर कल भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों के बीच जमकर बहस और तीखी नोंक-झोंक हुई नाराज किसान यूनियन पदाधिकारी वही नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए
इस बीच कुछ देर के लिए टोल पूरी तरह से फ्री कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक मीटिंग डोईवाला के अठूरवाला स्थित गणपति वेडिंग प्वाइंट में आयोजित की गई थी।
इस मीटिंग में यूनियन के राज्य स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे यूनियन की मीटिंग समाप्त होने पर सभी यूनियन कार्यकर्ता व पदाधिकारी वापस अपने-अपने स्थान पर जा रहे थे
इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन की बालावाला इकाई अध्यक्ष दिनेश,सचिव राकेश मलिक और उपाध्यक्ष देशराज मलिक की अलग-अलग दो कारों को लच्छीवाला टोल बैरियर पर रोक दिया गया।
इन सभी यूनियन पदाधिकारियों ने टोल पर अपने अपनी यूनियन के कार्ड भी दिखाएं लेकिन टोल कर्मी टोल वसूलने पर अड़े रहे और दोनों कारों को वहीं रोक दिया
इसकी भनक लगते ही मीटिंग में पहुंचे किसान यूनियन के अधिकतर नेता लच्छीवाला टोल पर पहुंचे जहां उनकी टोल कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक और बहस हुई
यूनियन नेताओं ने कुछ देर के लिए सभी टोल आने-जाने के लिए टोल फ्री कर दिए. हाल ही में लच्छीवाला टोल का चार्ज लेने वाली कंपनी के मैनेजर मौके पर आए उन्होंने यूनियन के नेताओं से वार्ता करी जिसके बाद यूनियन की गाड़ियों को टोल बैरियर से आगे जाने दिया गया.
टोल बैरियर पर धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने वालों में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश महासचिव रवि कुमार प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान ,गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ,गढ़वाल मंडल महामंत्री चौधरी हरेंद्र बालियान ,हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री, गुरविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, अजीत सिंह ,अनूप सिंह ,रविंद्र सिंह कठैत, लखबीर सिंह ,अब्दुल खालिद ,जरनैल सिंह, मोहन सिंह ,बलवंत सिंह, त्रिलोचन सिंह, मोहम्मद शाहिद अली, इंदरजीत सिंह ,रविंद्र सिंह ,हरजिंदर ,वीरेंद्र, जितेंद्र बालियान, आदित्य सेहरावत, अमरजीत बालियान ,जसप्रीत सिंह ,उदयवीर ज्वाला आदि उपस्थित रहे.