वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोईवाला में एक कार्यक्रम के दौरान कईं लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
डोईवाला के कुड़कावाला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कईं महिलाओं और पुरुषों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवायी।
इससे पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में प्रेमनगर बाजार से कुड़कावाला शिव मंदिर तक एक रैली का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को स्वागत के साथ कार्यक्रम स्थल तक नारेबाजी के साथ लाया गया।इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उनके साथ रहे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि नये लोगों के पार्टी ज्वाइन करने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी।
वह डोईवाला को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बुल्लावाला में ओपन यूनिवर्सिटी का कैंपस खोला जायेगा।
शिव मंदिर कुड़कावाला के प्रांगण में 45x 60 का टीन शेड,हॉल का निर्माण किया जायेगा।डोईवाला के सरकारी हॉस्पिटल को 32 लाख कीमत की एक एम्बुलेंस जल्द दी जा रही है।जिसमें वेंटीलेटर आदि अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डोईवाला स्थित बीएसएफ का बिआट (BSF Institute Of Adventure and Advance Training) किसी अन्य राज्य स्थानांतरित हो रहा था।ऐसे में उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर इसे डोईवाला के लिए रुकवाने का काम किया।
उन्होंने बताया कि 14 करोड़ की लागत से बुल्लावाला में नहर अंडरग्राउंड करने का कार्य किया जा रहा है।देहरादून-दुधली मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है।
हर्रावाला में 300 बेड का एक हॉस्पिटल बनाया जा रहा है।डोईवाला की नयी तहसील का निर्माण कार्य जारी है।
कार्यक्रम में पूर्व सीएम व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत,देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा,पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोरा,धीरेन्द्र पंवार,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,मंडल अध्यक्ष माजरी राजकुमार प्रधान,बीरेंद्र सिंह रावत,जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी,सभासद संदीप नेगी,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,सह मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी,सुमित लोधी,विनोद कुमार,टीना,मीना,सरस्वती देवी,दीपेंदर चौहान,निशांत मिश्रा,अभिषेक लोधी,विनीत लोधी,वीरेंद्र वर्मा,सुषमा वर्मा,संतोष लोधी,दिनेश लोधी,चन्दन जायसवाल,सतेंदर चौधरी आदि उपस्थित थे।