देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 23 अगस्त 2024 आज सुबह देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण की घटना सामने आई।
पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर चार व्यक्तियों ने एक युवक को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास किया।
हालांकि, पुलिस का दावा है कि उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 15 मिनट के भीतर ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया और सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
और पुलिस ने पकडे अपहरणकर्ता
पुलिस ने देहरादून के यूक्लिपटिस चौक पर संदिग्ध वाहन को रोका और पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
क्या है अपहरण का मामला ?
पूछताछ में पता चला कि अपहृत युवक दुर्गेश कुमार है,
जिसने 2018 में अभियुक्त संदीप कुमार के भाई को विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये लिए थे।
हालांकि, 2019 में जब उसके भाई को यूएस में पीआर (ग्रीन कार्ड) मिला तो उक्त 18 लाख रू0 दुर्गेश को वापस मिल गये,
जिसे दुर्गेश ने उन्हें वापस करने थे,
पर दुर्गेश से पैसे वापस मांगने पर पहले तो वह टालमटोल करता रहा, उसके बाद अचानक गायब हो गया,
जिसकी उनके द्वारा काफी लम्बे समय से तलाश की जा रही थी।
और आया रोचक मोड़
इस घटना में एक रोचक मोड़ तब आया
जब पुलिस ने अपहृत दुर्गेश की तलाशी ली
और उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई।
इस पर पुलिस ने दुर्गेश के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
अपहरणकर्ता और अपहृत व्यक्ति सभी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,
जिनमें चार अपहरणकर्ता और एक अपहृत व्यक्ति शामिल हैं।
सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि देहरादून पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई किसी भी अपराध को रोकने में कितनी कारगर है।
मौके से पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति दुर्गेश की तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की गई।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा स्वंय वादी बनकर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 137 (2)/115(2)/191(2)/127(2) भा0न्या0सं0 के तहत तथा अपहृत व्यक्ति के पास से अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराते हुए सभी पांचो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
01- संदीप कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासीरू ग्रा0 पोपडा थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष
02- राहुल पुत्र सुभाष राणा निवासीरू ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष
03- जसवीर पुत्र श्रीचन्द, निवासीरू ग्रा0 साम्भाली, थाना निगदु जिला करनाल हरियाणा उम्र 36 वर्ष
04- कुलदीप पुत्र जातीराम निवासीरू ग्रा0 उपनाला थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा उम्र 27 वर्ष
05- दुर्गेश पुत्र राजेश कुमार निवासीरू ग्रा0 संगरोली थाना डाण्डा जिला कैथल हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल निवासीरू फ्लैट नम्बर 02 आर्केडिया हिल लाक्स मसूरी रोड देहरादून
बरामदगी
01- घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन संख्या एच0आर0-07-एडी-6765
02- एक अवैध पिस्टल
पुलिस टीम-
01- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
02- उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी कुठालगेट
03- उ0नि0 शोएब अली चौकी प्रभारी आई0टी0पार्क
04- उ0नि0 प्रवेश रावत
05- कां0 सुशील पाल
06- कां0 महेन्द्र सिंह
07- कां0 अमित भट्ट
08- कां0 सुभाष
09- हे0कां0 चालक महावीर सिंह