
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें, 8077062107
देहरादून : डोईवाला की केशवपुरी में एक शादी के दौरान कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया
और कुछ लोगों को मारपीट के घायल भी कर दिया।
जब घटना की फ़रियाद लेकर पीड़ित पक्ष ने डोईवाला कोतवाली का रुख किया
तो पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इस मामले में डोईवाला केशवपुरी के
चार व्यक्तियों को आज गिरफ्तार कर लिया है।
डोईवाला पुलिस और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
शावंता नमक केशवपुरी की एक महिला का परिवार
प्लास्टिक के फूलों को बेचने का काम करता है।
आरोप है कि शावंता के बेटे की शादी में आरोपी गोपाल ने अपने साथी
करण, सूरजमल, किशन, टिंकू, श्याम दीपक
व सूरज का जीजा आदि 10-15 साथियों के साथ एक राय होकर
लाठी डण्डों सरिया व धारधार हथियारों से लैस होकर गाली गलौच मारपीट करने
व जान से मारने की धमकी देकर व्यवधान पैदा किया
जिससे दलीप, रेखा , सीत कुमार, कन्हैया, दुलारी, जीवन, गोविन्दा, सूरज, धन्नो, शम्मी, वजीर सहित पूरा परिवार को घायल किया ।
इस बारे में डोईवाला कोतवाली में 258/20 धारा 147/323/504/506 भादवि बनाम गोपाल आदि पंजीकृत किया गया ।
जिसकी विवेचना सब-इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ द्वारा की जा रही है ।
जांच के दौरान इन्वेस्टिंग अफसर ने इस केस में आईपीसी की धारा 148/324/34 बढ़ाई गयी है।
पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर जेल भेजा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
**********
1. गोपाल माली पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 42 वर्ष
2. किशन पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 24 वर्ष
3. साजन पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 18 वर्ष
4. राजू पुत्र जगत सिंह निवासी झुग्गी झोपडी बिष्णु घाट हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम का विवरण –
*********
1. उ0नि0 कमलेश गौड
2. कानि0 1099 दिनेश सिंह
3. कानि0 478 अनिरूद्द कुमार
4. कानि0 232 नापु देवेन्द्र
5. कानि0 116 नापु अमित