
Nainital ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के विजिलेंस द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर निगम हल्द्वानी में नियुक्त अवर अभियंता को ₹25000 रिश्वत लेते हुए रंग हाथों की रफ्तार किया गया है
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी
शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि उनकी कंपनी के द्वारा हल्द्वानी शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है
इन स्ट्रीट लाइट का रखरखाव का कार्य भी उन्हीं की कंपनी के द्वारा किया जाता है
EECL कंपनी के द्वारा रखरखाव का भुगतान नगर निगम से कार्य के संतोषजनक होने का पत्र मिलने पर होता है
इस पत्र को बनाने के लिए नगर निगम हल्द्वानी के अवर अभियंता खष्टी बल्लम उपाध्याय द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है
शिकायतकर्ता इस भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करना चाह रहा है
इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल हल्द्वानी ने जांच करते हुए प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया
इस टीम के द्वारा सभी नियमों का पालन करते हुए आज कार्रवाई की गई
जिसमें नगर निगम हल्द्वानी में नियुक्त अवर अभियंता खष्टी बल्लम उपाध्याय को शिकायतकर्ता से ₹25000 की रिश्वत लेते हुए नगर निगम हल्द्वानी कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है
इस प्रकरण में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है
डायरेक्टर विजिलेंस डॉ मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है
आम जनता से विजिलेंस की अपील
सतर्कता अधिष्ठान के द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर 24 * 7 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार की विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गयी है