DehradunExclusiveNationalUttarakhand

Jollygrant Airport World Record : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल की यह खासियत वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड,लंदन में है दर्ज

Jollygrant Airport World Record :

उत्तराखंड के जौली ग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन

हाल ही में नागर विमानन मंत्री के द्वारा किया गया है

इस टर्मिनल की एक खासियत ऐसी है जिसकी वजह से यह

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज हुआ है

Jollygrant Airport World Record : 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajneesh Saini

Jollygrant Airport World Record :

देहरादून : जौली ग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में किया है

और जब भड़क गए थे रमेश पोखरियाल निशंक

निर्माण कार्य शुरू होने से पहले हरिद्वार से लोकसभा सांसद

और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सामने

जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जौली ग्रांट एयरपोर्ट

के नए टर्मिनल का खाका प्रस्तुत किया गया

तो वह अधिकारियों पर बिफर गए थे

उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए टर्मिनल के निर्माण

में उत्तराखंड की लोक कला,लोक संस्कृति और धार्मिक स्थानों

का समावेश करने का स्पष्ट निर्देश दिया था

जिसके बाद अधिकारियों ने नए सिरे से तैयारियां शुरू की थी

Jollygrant Airport World Record : 

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड,लंदन में हुआ दर्ज

जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के प्रवेश पर

बनाया गया म्यूरल

उत्तराखंड की संस्कृति,लोक मान्यताओं और वेशभूषा को प्रदर्शित करता है

इस म्यूरल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड,लंदन के द्वारा भारत का

सबसे बड़े वॉल म्यूरल के रूप में सर्टिफाइड किया गया है

Certified by World Book of Records, London

for being India’s largest wall mural in terms

of size and medium

Size of the Mural : 83mt X 7.9 mt.,

Installed :14 mt above the ground level .

Material : Intricately Carved & Painted

on AAC ( Autoclaved aerated concrete ) Blocks

क्या होता है म्यूरल

रंगों की मदद से दीवारों पर उकेरे गए ऐसे चित्र, जो बिल्कुल

जीवंत लगते हैं,म्यूरल कहलाते हैं

आजकल रेलवे स्टेशन,हवाई अड्डों पर

इनका अच्छा-खासा प्रयोग देखने को मिलता है

Jollygrant Airport World Record :

क्या है खासियत

एयरपोर्ट टर्मिनल पर इन्हें किया गया है प्रदर्शित

दुनिया भर के हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक,उत्तराखंड के

“चार धाम” और 4,329 मीटर ऊंचाई पर स्थित सिखों के

पवित्र श्री हेमकुंड साहिब जी गुरुद्वारे को प्रदर्शित किया गया है

यूनेस्को द्वारा वर्ष 2009 में घोषित विश्व धरोहर -उत्तराखंड का

रम्माण उत्सव यह उत्तराखंड की 500 वर्ष पुरानी संस्कृति को दर्शाता है

जिसमें बिना संवाद के गीतों,ढोल और लय के साथ

मुखौटा शैली से रामायण का मंचन किया जाता है

Jollygrant Airport World Record :

12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली ‘नंदा देवी राजजात

यात्रा यह कर्णप्रयाग के नौटी गांव से शुरू होकर रूपकुंड में समाप्त होती है

इस यात्रा में 280 किलोमीटर की ट्रैकिंग है

देवभूमि की कुलदेवी मां नंदा सुनंदा जो हिमालय में स्थित

द्वितीय सर्वाधिक ऊंचाई वाली नंदा-सुनंदा पहाड़ी है

महिलाओं के द्वारा पारंपरिक रंगवाली पिछौड़ा पहना गया है

उत्तराखण्ड के कुमाऊं में सभी मांगलिक कार्यक्रमों (त्यौहारों,

सामाजिक समारोहों और धार्मिक अवसरों) में विवाहित महिलाएं

इसे पहनती है। ये एक पारंपरिक परिधान है.इसे सुहाग का प्रतीक माना जाता है।

योग कैपिटल ऑफ़ वर्ल्ड के नाम से विख्यात ऋषिकेश और

हरिद्वार के घाट,हर-की-पैड़ी को दर्शाया गया है

उत्तराखंड के वन्य जीवों की विविधता से भरपूर जिम कॉर्बेट पार्क इत्यादि

Jyotiraditya scindia
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के उद्घाटन करते हुये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

किसने तैयार किया यह आर्टवर्क

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में उत्तराखंड की संस्कृति

को म्यूरल आर्टवर्क के रूप में तैयार किया है

उत्तराखंड के आर्किटेक्ट अक्षय वीर जोशी ने वह देहरादून के रहने वाले हैं

वह पहले भी इस तरह के प्रोजेक्ट हिमालयन म्यूजियम,

नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग और केदारनाथ में

आउटडोर शिवा आर्ट गैलरी के रूप में दे चुके हैं

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ने भी उनके आर्टवर्क की प्रशंसा की है

Jollygrant Airport World Record :

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!