CrimeDehradunUttarakhand

बातों-बातों में ऋषिकेश में ‘सास-बहु’ से ठग लिये साढ़े 4 लाख के जेवर

बीते दिन Rishikesh ऋषिकेश की रहने वाली एक महिला और उसकी बहु को अपनी बातों में उलझाकर और फंसा कर तीन व्यक्तियों ने उनसे साढ़े चार लाख के जेवरों की ठगी कर डाली इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : भंडारे में गयी थी सास-बहु

Rishikesh ऋषिकेश के सुभाष चौक मेन बाजार में रहने वाली मंगल सिंघल नामक व्यक्ति की पत्नी आभा सिंगल अपनी बहू रिचा सिंघल के साथ ऋषिकेश के गंगा नगर में एक भंडारे में गई थी.

भण्डारे से वापस आते समय पुरानी चुंगी के पास उनसे एक लडके ने हरिद्वार का रास्ता पूछा इसी दौरान एक दूसरे लडके ने आकर उस लडके को 50 रू0 देते हुए टैम्पो पकडकर हरिद्वार जाने को कहा.

और लिया अपने झांसे में

बातचीत के दौरान उसके द्वारा वादिनी व उनकी बहु को अपने झांसे में लेते हुए उनके द्वारा पहने गये जेवरातों के एवज में उन्हें 10 लाख रू0 देने की बात कही तथा उन्हें विश्वास दिलाने के लिये अपने बैग में से कपडों में लपेटा हुआ नोटों का बंडल निकाला जिसमें ऊपर से 02 हजार रू0 का नोट लगा था.

उतरवा लिए गहने

उस व्यक्ति द्वारा उक्त बडंल वादिनी को देते हुए उसके एवज में वादिनी तथा उनकी बहु से उनके पहने हुए गहने: 01 गले का पैण्डल, 04 अंगूठी, गले की चैन, कान के चेन वाले टाॅप्स तथा 500 रू0 नगद ले लिये। उसके पश्चात जब आभा सिंघल द्वारा उन नोटों का बण्डल खोला गया तो उसमें से केवल कागजात निकले.

ऋषिकेश पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

01- गोपाल पुत्र वीर सिंह सोलंकी निवासी मुरमुरा कॉलोनी लोनी खुशहालपुर पार्क थाना टोनिका सिटी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

02- राहुल परमार पुत्र किशन परमार निवासी झुग्गी झोपड़ी मायापुरी फेस टू दिल्ली वर्तमान पता वर्मा रोड विकास नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली

03- धर्म भाट पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल घाट निवासी वार्ड नंबर 03 सुभाष वार्ड ग्राम भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!