DehradunNationalUttarakhand

कठुआ आतंकी हमले के वीर शहीद विनोद सिंह की धर्मपत्नी अस्वस्थ, डोईवाला हॉस्पिटल में भर्ती

Kathua terror attack hero martyr Vinod Singh's wife unwell, admitted to Doiwala hospital

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के वीर सपूत नायक विनोद सिंह की धर्मपत्नी स्वास्थ्य बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में आज एडमिट की गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद विनोद सिंह के परिजनों द्वारा उप जिला अधिकारी डोईवाला को वीर शहीद की पत्नी के बिगड़ते स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई

उप जिला अधिकारी डोईवाला अपर्णा ढोंडियाल के द्वारा तत्काल इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुंवर सिंह भंडारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एस भंडारी द्वारा एक मेडिकल टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों ,दवाइयां और इंजेक्शन इत्यादि के साथ डोईवाला के अठूरवाला वार्ड नंबर 8 स्थित बलिदानी शहीद विनोद सिंह के घर के लिए रवाना की गई

आज शाम लगभग 6:30 बजे डोईवाला सरकारी अस्पताल की मेडिकल टीम के द्वारा वीर बलिदानी शहीद विनोद सिंह की धर्मपत्नी नीमा सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण उनके निवास पर किया गया

जहां मानसिक सदमा होने के कारण बीते लगभग चार दिवसों से भोजन सेवन न करने के चलते उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल सामान्य से कम पाया गया है

चिकित्सा टीम के द्वारा आवश्यक जांच करने के बाद वीर शहीद की धर्मपत्नी को डोईवाला हॉस्पिटल की एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया

जहां उन्हें ड्रिप के माध्यम से आवश्यक सेलाइन दिया जा रहा है

वीर बलिदानी विनोद सिंह की धर्मपत्नी नीमा सिंह के पिता आनंद सिंह के द्वारा यूके तेज को जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 जुलाई 2024 की रात्रि भारतीय सेवा के द्वारा दूरभाष पर वीर बलिदानी विनोद सिंह के आतंकी हमले में शहीद होने की सूचना दी गई

इसके बाद उनकी बेटी सदमे की स्थिति में चली गई

नीमा सिंह का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर उसी रात्रि तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया

जहां 10 जुलाई 2024 की सुबह लगभग 4:00 बजे इमरजेंसी वार्ड से उन्हें डिस्चार्ज किया गया

इस घटनाक्रम के बाद से ही उनकी बेटी के द्वारा भोज्य पदार्थों का समुचित सेवन नहीं किया गया है

सदमे की स्थिति के चलते वह कुछ भी खाया पीया पचा नहीं पा रही है और उसे वह वमन कर दे रही है

लगातार ऐसी स्थिति के चलते नीमा सिंह की 3 महीने की दूध मुंही बच्ची भी बेहद कष्ट की स्थिति में है क्योंकि यह बच्ची अपनी मां के दूध पर निर्भर है

मां के द्वारा भोजन न लिए जाने के कारण नन्ही बच्ची को भी मां का दूध ठीक प्रकार से प्राप्त नहीं हो पा रहा है

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में शहीद विनोद सिंह की धर्मपत्नी को ड्रिप के माध्यम से सलाइन दिया जा रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!