देखें देहरादून के IPS की स्टोरी से इंस्पायर्ड करीना कपूर की बॉलीवुड मूवी

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : लॉक डाउन के दौरान आप घर में रहकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
“यूके तेज” के प्रिय दर्शकों नमस्कार।
देहरादून में रहे एक IPS की स्टोरी से इंस्पायर्ड बॉलीवुड मूवी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ।
आप वीडियो देखियेगा:—(मूवी का नाम वीडियो में बताया गया है )
लगभग एक-डेढ़ साल पहले मुझ रजनीश सैनी को देहरादून में एक प्रोग्राम का इनविटेशन आया।
राजपुर रोड़ के होटल इंद्रलोक में उत्तराखंड के लगभग 30-35 सेलेक्टेड लोग इसमें इनवाइटेड थे।
मुख्य आकर्षण थे पूर्व IPS केकी एन. दारुवाला।
1937 में जन्मे केकी एन. दारुवाला 1958 बैच के IPS हैं।
जिन्हें 1984 में साहित्य अकादमी अवार्ड के साथ ही 2014 में पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ये तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल अस्सिटेंट हो गए थे जिसके बाद ये कैबिनेट सेक्रेटेरिएट से ही रिटायर हुए।
ये इंग्लिश के स्टोरी राइटर और पोएट हैं।
इनकी एक कहानी “लव अक्रॉस द सॉल्ट डेजर्ट” से
इंस्पायर्ड होकर मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने एक मूवी बनायी थी।
जिस मूवी को वर्ष 2000 में रिलीज़ किया गया।
इस मूवी को एक नही दो नही बल्कि 8 नेशनल फिल्म अवार्ड मिले हैं।
अनु मालिक को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और जावेद अख्तर को बेस्ट लिरिसिस्ट के लिए।
ये मूवी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
नॉन स्टॉप यह फुल मूवी लॉकडाउन के दौरान आप अपनी फैमिली के साथ देखकर एन्जॉय कर सकते हैं।
मूवी का नाम आपको ऊपर वीडियो में बताया गया है।