
Innova car accident in Lal Tappad, Doiwala, 7 injured
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : बीती रात/सुबह डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी इस कार में सवार लोग घायल हुए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि/सुबह लगभग 2:15 बजे लाल तप्पड़ में कार एक्सीडेंट हुआ है
हरिद्वार की दिशा से एक इन्नोवा कार संख्या यू0के0-07-बीक्यू-8081 डोईवाला की ओर आ रही थी
इसी दौरान कार के चालक को नींद की झपकी आ गयी
जिससे गाडी रोड साइड बैरियर से टकराकर पलट गयी
इस वाहन में कुल 7 व्यक्ति सवार थे
दुर्घटना की सूचना मिलने पर लाल तप्पड़ चौकी से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे
जिनके द्वारा घायलों को कार से बाहर निकाला गया
तथा नजदीकी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया
इस दुर्घटना में सभी कार सवारों को मामूली चोट आयी है
जहां इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है
वहीं गनीमत है कि यात्रियों को कोई गंभीर चोट नही आयी है