
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला में सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण
जिला अधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करके ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे.
जिसके तहत आज राजस्व विभाग की टीम और तहसीलदार द्वारा द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है ठीक ऐसी ही कार्रवाई विकासनगर तहसील के अंतर्गत भी की गई है.
डोईवाला तहसील में उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम मारखम ग्रांट में शासकीय भूमि पर तार पिलर से घेरबाड़ कर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारखम ग्रांट के बुल्लावाला सुसवा नदी के समीप ग्राम समाज की भूमि पर कुछ भू माफियाओं के द्वारा तार बाड़ कर अवैध कब्जा कर लिया गया था.
आज तहसील प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची.
डोईवाला के तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि काफी समय से मारखम ग्रांट के बुल्लावाला ग्राम सभा में सुसवा नदी के समीप कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था.
जिसकी शिकायत मिलने पर तहसील की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम समाज की भूमि पर की गई तार बाड़ को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया है.
तहसीलदार द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि पर ग्राम सभा तार बाड़ कर अपना बोर्ड लगाएगी.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा.
कुछ इसी प्रकार की कार्रवाई विकासनगर तहसील के अंतर्गत भी की गई है.
उप जिलाधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में सुद्धोवाला में अंबेडकर कॉलोनी के समीप कुछ लोगों द्वारा करीब 6 बीघा भूमि पर निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है.
जिला अधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए अतिक्रमण चिन्हित करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.