DehradunExclusive

(वीडियो देखें) घायल बंदर की बेबसी पर आपका दिल पसीज जायेगा,बजरंग दल के प्रयास से वन विभाग ने किया रेस्क्यू

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें,वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :डोईवाला में एक घायल बंदर के रेस्क्यू को लेकर

बजरंग दल को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

जिसके बाद देर रात वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया है।

आप वीडियो देखें :—

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल के सुमित राजपूत को

 हंसुवाला में एक घायल बंदर दिखायी दिया

जो बेहद कमजोर और थका हुआ दिखायी दे रहा था।

प्रथम दृष्टतया देखने पर बंदर के चेहरे और सिर के घाव ऐसे प्रतीत हुए

जैसे किसी ने निशाना लगाकर बंदर पर गोली चलायी हो

जिसके छर्रे बंदर के चेहरे और सिर में घुस गये हों।

देखते ही देखते ये बात जंगल की आग की तरह फैल गयी

और मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्त्ता और भीड़ जुट गयी।

मौके पर बजरंग दल के सुमित राजपूत,अविनाश सिंह,

सुमित वर्मा,विनीत राजपूत,अभिषेक सिंह,पंकज किशोर,

निशु,अभय और सागर सहित काफी लोग इकठ्ठा हो गये। 

वन विभाग को सूचना करने पर रेस्क्यू टीम के विलंब होने पर

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में ही नेताओं के फ़ोन लगा दिए।

राज्य में उच्च स्तर तक बात पहुंचने पर

रात लगभग साढ़े दस बजे रेस्क्यू टीम पहुंची जो

घायल बंदर को लच्छीवाला कार्यालय में ले आयी।

बजरंग दल कार्यकर्त्ता ने दिखायी मानवता :–

बजरंग दल के कार्यकर्त्ता सुमित राजपूत ने लगभग निशक्त हो चुके

घायल बंदर को पानी पिलाने के साथ ही कुछ मात्रा में केला भी खिलाया।

बंदूक के छर्रे से नही हुआ घायल :—

लच्छीवाला के फारेस्ट रेंज अफसर घनानंद उनियाल ने बताया कि

आज सुबह घायल बंदर को लच्छीवाला से

देहरादून के मालसी जू में शिफ्ट किया गया।

जहां सीनियर वेटरेनरी डॉक्टर राकेश नौटियाल द्वारा

घायल बंदर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

जिसमें बंदर के सिर और चेहरे पर कोई छर्रा नही मिला है।

डॉ राकेश ने बताया कि संभवतया आपसी लड़ाई में यह बंदर घायल हो गया है।

उपचार के बाद अब बंदर स्वस्थ दिख रहा है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!