NationalUttar PradeshUttarakhand

India Budget 2022 Updates:जानिए बजट की घोषणाएं,क्या सस्ता क्या महंगा,कितनी छूट,कितना टैक्स

India Budget 2022 Updates

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है यह निर्मला सीतारमण ने यह चौथा बजट पेश किया है यह बजट 34 मिनट में पेश किया है

* सरकारी कर्मचारियों के NPS पर टैक्स छूट में बढ़त
* आम बजट में आयकर टैक्स में कोई छूट नहीं मिली है
* क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आमदनी पर लगेगा 30% टैक्स
* पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनेगे 80 लाख घर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Priyanka Pratap Singhनई दिल्ली : India Budget 2022 Updates

क्या सस्ता क्या महंगा

चमड़े के सामान सस्ता होंगे, कपड़ा भी सस्ता होगा.मोबाइल चार्जर, मोबाइल लेंसेस सस्ता होगा इसके अलावा खेती का सामान सस्ता होगा, पॉलिश्ड हीरा सस्ता होगा

लागू होगा डिजिटल रुपया

रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया 2022-23 में लागू करेगा. बिटकॉइन के लिए सरकार का बड़ा कदम ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. ब्लैक चेन तकनीक पर डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी

सरकारी कर्मचारियों के लिये NPS टैक्स छूट में बढ़त

एनपीएस में अब 10% की जगह 14% योगदान होगा सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ा .नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना, कर्मचारियों के पेंशन पर भी टैक्स छूट, NPS में केंद्र और राज्य का योगदान अब 14% होगा

India Budget 2022 Updates

क्रिप्टो करेंसी की कमाई पर 30% टैक्स

क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency Tax) से होने वाली आमदनी पर अब 30% टैक्स देना होगा.

वर्चुअल करेंसी पर 1% TDS लगेगा

SEZ (Special Economic Zones in India) पर बनेगा नया कानून

सेज SEZ की जगह नया कानून बनाया जाएगा. सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19,500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. राज्यों को बिना ब्याज के 50 साल के लिए कर्ज दिया जाएगा. राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव

शुरू होगी 5 जी सर्विस

वित्त मंत्री ने कहा कि ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू की जाएगी. 2022-23 में चिप वाले पासपोर्ट दिए जाएंगे. 2022 से 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा. 59 स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी इसके बाद निजी फर्म 2022-23 में 5जी सर्विस शुरू करेंगे

पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनेगे 80 लाख घर

पीएम आवास योजना 2022-23 में 80 लाख घरों को लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

48 हजार करोड़ रुपये इसके लिए आवंटित किए गए हैं इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.

मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, पोषण 2.0 लॉन्च

इस मिशन के माध्यम से 2 आंगनबाड़ी को उन्नत किया जाएगा. हर घर नल से जल को 5.5 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया है.

इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावाधान किया गया है. 44,605 हजार करोड़ रुपये केन बेतवा प्रोजेक्ट के लिए दिए जाएंगे.

ई-विद्या योजना

जो बच्चों पिछड़े इलाके और पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं उनको पीएम ई-विद्या योजना के अंतर्गत एक चैनल एक क्लास 12 से 200 टीवी चैनल तक बढ़ाया जाएगा. कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा

प्राकृतिक खेती को प्रमोट किया जाएगा. गंगा नदी के किनारे इसका पहला प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा किसानों को एमएसपी के जरिए 2.37 लाख करोड़ रुपये दिए गए निजी क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा.

किसान खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव का इस्तेमाल करने के तरीको को बताया जाएगा. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाया जा सके इसके लिए राज्यों को बताया जाएगा. नाबार्ड के जरिए खेती के क्षेत्र में स्टार्टअप आने के लिए वित्त पोषण के तरीको को बढ़ावा दिया जाएगा.

400 वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू

400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. अगले 3 सालों के दौरान इन वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा

पीएम गतिशक्ति को बढ़ावा

पीएम गतिशक्ति के जरिए राजमार्ग नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा. 25 हजार किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा

जल्द आएगा LIC का आईपीओ

वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द लाया जाएगा

विकास दर 9.2% रहने का अनुमान

वित्त मंत्री ने सीतारमण ने कहा कि 2022-23 में विकास दर 9.2% रहने का अनुमान है

India Budget 2022 Updates

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!