DehradunUttarakhand

अविमुक्तेश्वरानंद दुर्व्यवहार के विरोध में डोईवाला में कांग्रेस ने किया “मौन उपवास”

In protest against the mistreatment of Avimukteshwaranand, the Congress party held a "silent fast" in Doiwala.

देहरादून,24 जनवरी 2026 : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद (Jagadguru Shankaracharya Shri Avimukteshwaranand) के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज कांग्रेसजनों ने अपना विरोध जताया है

आज कांग्रेस के द्वारा महादेव मंदिर प्रांगण, नागल ज्वालापुर में दो घंटे का मौन उपवास किया गया

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

उन्होंने इसे सनातन संस्कृति, धार्मिक गरिमा और संवैधानिक मूल्यों के विरुद्ध बताया

क्या कहा ब्लॉक प्रमुख ने ?

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने इस अवसर पर सभी को संबोधित किया

कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी जैसे पूज्य संत के साथ दुर्व्यवहार हमारी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का अपमान है।

कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध करती है

हम समाज में सौहार्द व सम्मान की भावना को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है

क्या कहा जिलाध्यक्ष ने ?

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने सभी को संबोधित किया

कहा कि शंकराचार्य जी का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

यह मौन उपवास हमारी आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है।

सरकार को चाहिए कि वह इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाए

और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए।

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी धर्म, संस्कृति और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,उमेद बोरा,रफल सिंह,वीरेंद्र थापा,जितेंद्र कुमार,सुनील दत्त राजेन्द्र उपाध्याय,योगराज चंद्र बोरा,माधोसिंह,धर्मेन्द्र मुंमगाई,धर्मेन्द्र बिष्ट,धन सिंह बोरा,अर्जुन लोधी,अंकित कुमार,विशाल कुमार,राहुल कुमार,आकाश कुमार,चंदर बोरा,राजपाल लोधी,युवराज आदि भारी संख्या में क्षेत्रवासी व कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru