DehradunUttarakhand

डोईवाला में “एक मदद” के ब्लड डोनेशन कैंप में मानवता को आगे आये लोग,सफल रहा कैंप

In Doiwala, people came forward to help at the "Ek Madad" blood donation camp, making the camp a success.

 

देहरादून : किसी के जीवन को बचाने में खून की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसी मानवीय पहलू को लेकर डोईवाला में ” एक मदद ब्लड ग्रुप समिति” के द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

जिसमें स्थानीय लोगों ने अपना रक्तदान किया.

इसके साथ ही इस प्रयास को लेकर प्रशंसा भी की गयी.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से “एक मदद ब्लड ग्रुप समिति” द्वारा डोईवाला क्षेत्र में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.

संस्था के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यह 13 वां ब्लड डोनेशन कैंप था.

जिसमें 20 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया.

आयोजक साकिर हुसैन ने बताया कि संस्था के द्वारा गांव-गांव और घर-घर जाकर भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

आम जनता में रक्तदान को लेकर होने वाले कुछ संशय को भी दूर किया जा रहा है.

संस्था के कोषाध्यक्ष शादाब हसन ने कहा कि हमारा प्रयास है की खून की कमी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न होने पाये.

यही हमारे इंसान होने की असली पहचान है.

बताया कि रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से उपहार भी दिए गए है जिससे युवाओं का उत्साह वर्धन हो.

रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन,सदस्य कमाल अहमद, साहिल अली,मोहम्मद उमर, वसीम अहमद, मुकेश लखेड़ा, फुरकान अली, आसिफ अली, रिहान, अकरम, महताब अली आदि लोगो ने रक्तदान किया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!