CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला का “नटवरलाल” हुआ गिरफ्तार

Dehradun
• शहीद द्वार,अठूरवाला का है रहने वाला
• टिहरी में 5000 रुपये का है इनामी
• टिहरी में धोखाधड़ी का केस है दर्ज
• पुलिस चेकिंग के दौरान चढ़ा हत्थे
• तो खुली फर्जीवाड़े की परत दर परत

कैसे आया पुलिस की पकड़ में ?

‘टूटी’ नंबर प्लेट से ‘फूटी’ नटवरलाल की किस्मत

बीते रोज डोईवाला पुलिस के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी

इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल कि आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी

शक होने पर जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक कर बुलेट के चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आदित्य जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी निवासी अठूरवाला जॉली ग्रांट बताया

जब इस मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक की पंजीकरण संख्या को ऑनलाइन चेक किया

तो वाहन के इंजन और चेसिस संख्या अलग-अलग मिली

जब इसके बारे में आदित्य जोशी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि

मैं एक मोबाइल ऐप से एक वाहन बुलेट का नंबर UK07 HD 8971 की जानकारी प्राप्त की

और उस नंबर की नंबर प्लेट बनाकर अपनी मोटरसाइकिल पर लगाई है

यह बात पुलिस के सामने आने पर आदित्य जोशी के गलत कार्यों में संलिप्त होने की आशंका के चलते उसे पुलिस चौकी लाकर सख्ताई के साथ पूछताछ की गई

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

तो ये हैं ‘नटवरलाल’ के कारनामे

नाम का फर्जीवाड़ा

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आदित्य जोशी ने बताया कि

मेरा असली नाम ललित दुग्ताल पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह निवासी धारचूला पिथौरागढ़ है

लेकिन मुझे अधिकांश लोग आदित्य के नाम से भी जानते हैं

फर्जी पहचान पत्र

आदित्य ने बताया कि मैं फर्जी आईडी पहचान पत्र बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर
मोटरसाइकिल ,स्कूटी और कई महंगे मोबाइल फोन खरीदता हूं
जिन्हें मैं बाद में सस्ते दाम पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता हूं
बुलेट मोटरसाइकिल का फर्जीवाड़ा

उसने बताया कि आज भी मैं यह मोटरसाइकिल बुलेट किसी अन्य व्यक्ति को बेचने जा रहा था

पुलिस द्वारा बरामद की गई बुलेट मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी करने पर उसने बताया कि

यह मोटरसाइकिल भी मेरे द्वारा रक्षित द्विवेदी पुत्र श्री गणेश चंद्र द्विवेदी
निवासी बामन गांव तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़
के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बैंक से लोन निकाल कर ली गई है

मेरे द्वारा पहले भी फर्जी आईडी बनाकर टिहरी गढ़वाल और देहरादून से

कई वाहन कर और मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन फाइनेंस कराए गए थे

जिन्हें मैं अन्य लोगों को सस्ते में बेच दिया था

क्या-क्या निकला नटवरलाल के बैग से ?

पुलिस द्वारा आदित्य की तलाशी लेने पर उसके बैग में से

→ एक एप्पल फोन,
→एक हार्ड डिस्क ,
→अलग-अलग नाम से विभिन्न आईडी कार्ड

जिन पर अधिकांश आईडी पर आरोपी की एक ही फोटो लगी हुई थी बरामद की गई

नटवरलाल की फर्जी दुनिया

पूछताछ करने पर उसने बताया कि

• टिहरी गढ़वाल व देहरादून से फर्जी पासपोर्ट
• असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाया
• गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया
• बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर कल 8 वाहनों को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाया गया

पुलिस ने की बरामदगी

आदित्य की निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी आईडी पर फाइनेंस कराये गये वाहनों को बरामद किया है

(1) आई-20 कार: यू0के0-09-बी-8691
(2) बुलेट मोटरसाइकिल 350 क्लासिक रंग काला: यू0के0-14-जी-8367 
(3) मोटरसाइकिल आर-15 यामाहा यू0के0-14-एच-0598
(4) बुलेट मोटर साईकिल यू0के0-07-एफडी-8971

को बरामद किया गया

इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

IPC की धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 483

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

ललित दुग्ताल उर्फ आदित्य पुत्र स्व0 भगत सिह

निवासी- ग्राम निगाल पानी दुग्तु थाना व तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ

उम्र – 29 वर्ष

हाल पता- शहीद द्वार अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!