DehradunUttarakhand

Honk Free Dehradun City : देहरादून में वाहनों के “हॉर्न” बजाने को लेकर नये नियम को जान लीजिये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : एसपी ट्रैफिक,देहरादून अक्षय कोंडे लगातार शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने,सुव्यवस्थित करने,बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं. वह लगातार जनहित में नये-नये अभियान और प्रयास करते रहते हैं. इसी कड़ी में वह साल की शुरुआत देहरादून को Honk free बनाने का अभियान शुरू कर रहे हैं.

इसकी सबसे ख़ास बात है स्मार्ट ट्राफिक सिग्नल टाइमर Smart Traffic Signal Timer जिसके तहत चौराहे पर जिस दिशा से ज्यादा हॉर्न बजाये जाएंगे उस दिशा के वाहनों को ज्यादा समय रेड लाइट होगी.

जानिए और क्या है ख़ास :-

Noise Pollution ध्वनि प्रदूषण वो प्रदूषण है जो पर्यावरण में Unwanted Sound अवांछित ध्वनि के कारण उत्पन्न होता है.

यह स्वास्थ्य के लिये बहुत बड़ा जोखिम और बातचीत के समय समस्या का कारण बनता है। उच्च स्तर का ध्वनि प्रदूषण बहुत से मनुष्यों के व्यवहार में चिडचिड़पन लाता है विशेषरुप से रोगियों, वृद्धों और गर्भवति महिलाओं के व्यवहार में.

इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तथा इनकी रोकथाम के लिये देहरादून के यातायात अधीक्षक अक्षय कोंडे द्वारा नए साल का संकल्प लिया है कि देहरादून को नो होंक जोन किया जाएगा.

इस अभियान के तहत निम्न कार्य किए जाएंगे-

1. मेडिकल एसोसिएशन, मुख्यत E&T डॉक्टर के साथ पार्टनरशिप

2. अन्य सरकारी विभाग जैसे Pollution Control Board, RTO etc के साथ भागीदारी

3. Modified Silencer मोडिफाइड साइलेंसर पर और प्रभावी कार्यवाही करते हुए IPC के तहत मुकदमें

4. यदि शहर क्षेत्र अंतर्गत कोई भी वाहन चालक अनावश्यक हॉर्न बजाते हुए वाहन संचालित किया जाना पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

5. Smart Traffic Signal Timer स्मार्ट ट्राफिक सिग्नल टाइमर की तकनीक को लाया जाएगा जिसके तहत चौराहे पर जिस दिशा से ज्यादा हॉर्न बजाये जाएंगे उस दिशा के वाहनों को ज्यादा समय Red Light रेड लाइट होगी

6. No Horn नो हॉर्न के सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षा और प्रचार प्रसार किया जाएगा

इनके द्वारा यह भी अपील की जा रही है कि सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि आवश्यकता पड़ने पर ही वाहन में हॉर्न का प्रयोग करें,अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग कर किसी को परेशानी में ना डालें.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!