CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

( वीडियो देखें ) डोईवाला में महिला की हत्या

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के टिहरी विस्थापित क्षेत्र सुनारगांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी है।

हत्या के तरीके का खुलासा पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद सही तौर पर हो पायेगा।

आप वीडियो देखें :—

कैसे लगा मर्डर का पता :– 

आज सुबह मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में

रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये

तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे।

अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये

तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली 

जब उसने भीतर झांका तो उसके होश उड़ गये

बिस्तर पर पुत्तल घोष की लाश पड़ी थी।

जिसके बाद डोईवाला पुलिस को हत्या की जानकारी दी गयी।

कैसे हुआ मर्डर :–

दो मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बेडरूम में पुत्तल घोष के 

हाथ,पैर और मुँह को कपडे से बांधा गया था।

गले से लेकर ठोड़ी तक गमछे टाइप का एक सूती कपडा बांधा हुआ था।

लाश के नाक और मुँह से खून निकला हुआ था।

फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की

सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी है । 

पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से ही हत्या के तरीके की सही जानकारी हो सकती है।

कौन थी पुत्तल घोष :—

अभी इसकी सही जानकारी किसी को भी नही है।फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली पुत्तल घोष को कुछ लोग लंदन में प्रैक्टिस कर चुकी एडवोकेट बता रहे हैं तो कुछ अन्य उसे प्रोफेसर बता रहे हैं।

लगभग 65 वर्षीय पुत्तल घोष मूल रूप से कलकत्ता की रहने वाली थी

जो लगभग 12 साल उत्तरकाशी रही है।वहां का मकान बेचकर वह किराये के मकान में देहरादून रहने लगी।

जिसके बाद उसने 2014 में डोईवाला के सुनारगांव में अपना घर बनाया।

पुत्तल घोष ने शादी नही की थी और अपने मामा अमरनाथ के साथ ही सुनारगांव में रहती थी।उसके मामा ने भी शादी नहीं की थी।85 वर्षीय अमरनाथ की 7-8 महीने पहले मृत्यु हो गयी थी।

पुतल घोष के पास अपना एक पालतू कुत्ता था जिसकी लगभग 3-4 महीने पहले मृत्यु हो गयी।

पुत्तल घोष ने की थी ये गलती :—

यूं तो पुत्तल घोष ने दो मंजिला एयर कंडीशनर लगा आलिशान घर बनाया हुआ था।लेकिन उनके घर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नही था।

इस पर सबसे बड़ी गलती यह करी की अकेली रहने के बावजूद उन्होंने अपने घर की खिड़कियों में लोहे की मजबूत ग्रिल की बजाय ऐलुमिनियम के स्लाइडर लगा रखे थे।

जब उनकी हत्या हुई तब पूरा घर अंदर से बंद था सिर्फ उनके बेडरूम की स्लाइडर वाली खिड़की खुली हुई थी।

डीआईजी ने की सभासद प्रदीप नेगी से बात :–

घटनास्थल पर उपस्थित सभासद प्रदीप नेगी से डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मृतक महिला के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त की।

इसके साथ ही उन्होंने सभासद प्रदीप नेगी को उनके वार्ड के सभी निवासियों के प्रति जानकारी होने की सलाह भी दी।

ये पुलिस टीम अधिकारी और  पहुंचे मौके पर :–

एसएसपी/डीआईजी अरुण मोहन जोशी,दो महिला ट्रेनी आईपीएस,एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल,फॉरेंसिक टीम,इंस्पेक्टर डोईवाला सूर्यभूषण नेगी,

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं,एसएसआई महावीर रावत,सब इंस्पेक्टर कुलवंत,सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली,सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़,कांस्टेबल शशिकांत,विकास,देवेंदर और स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!