DehradunSportsUttarakhand

SFA चैंपियनशिप में होली एंजेल स्कूल की धाक,जीते 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज द्वारा आयोजित SPORTS FOR ALL (SFA) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमे उत्तराखंड के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर भाग लिया.

इसी के अंतर्गत 9 दिसंबर को होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,माजरी ग्रांट के छात्र सुनील कुमार ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता वही दूसरी ओर कार्तिक भट्ट ने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.

SFA CHAMPIONSHIP 2022

2 GOLD
1 SILVER

100 MTR- GOLD KARTIK BHATT
200 MTR- GOLD SUNIL KUMAR
100 MTR- SILVER SUNIL KUMAR

S.F.A एसोसिएशन द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया और छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया.

विद्यालय के प्रबंध डॉ. आकाश कुसुम बछेती और विद्यालय प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने छात्रों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!