DehradunSportsUttarakhand

होली एंजेल स्कूल,डोईवाला के वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव “Invictus” का शानदार आयोजन

Holy Angel School, Doiwala, successfully organized its annual sports festival, "Invictus".

देहरादून,20 दिसंबर 2025 : डोईवाला के माजरी स्थित होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वें तीन दिवसीय अन्तर्सदनीय क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया.

आज गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में इस महोत्सव का शानदार समापन किया गया.

इस महोत्सव को “INVICTUS” नाम दिया गया है.

जिसका हिंदी अर्थ होता है “अपराजित” अथवा “अजेय” यानि जिसे जीता न जा सके.

होली एंजेल स्कूल द्वारा 18 से 20 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय अन्तर्सदनीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में टोपाज हाउस ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती है.

वहीं मार्च पास्ट में भी टोपाज हाउस के अनुशासित प्रदर्शन को “बेस्ट परेड” के खिताब से नवाजा गया.

गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति

आज समापन दिवस के कार्यक्रम में एसएसपी इंटेलिजेंस,सरिता डोभाल मुख्य अतिथि रही

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष,सुखविंदर कौर रही.

उनके अलावा महंत भवानी नंदन गिरि (मुख्य ट्रस्टी, मां चंडी देवी मंदिर, हरिद्वार) तथा आशीष कुमार ध्यानी (अध्यक्ष, पत्रकार यूनियन उत्तराखंड) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.

विद्यालय अध्यक्ष डॉ. देवी प्रसाद बच्छेती, विद्यालय डायरेक्टर डॉ. आकाश कुसुम बच्छेती एवं होली केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. यामिनी बच्छेती द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने थीम बेस्ड डांस, जुंबा डांस, डंबल पीटी, अंब्रेला पीटी एवं योग प्रदर्शन प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर प्रशंसा प्राप्त की.

नर्सरी एवं प्राथमिक वर्ग के बच्चों द्वारा फ्रॉग रेस, हडल रेस, बैलून रेस, शटल रेस विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं.

प्रतियोगिता परिणाम (अंतिम दिन)

200 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग)

प्रथम – नक्श
द्वितीय – हार्दिक
तृतीय – प्रिंस चौहान

200 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग)

प्रथम – लक्ष्मी
द्वितीय – मोनिका
तृतीय – अनामिका

800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)

प्रथम – आयुष नेगी
द्वितीय – तनिष्क
तृतीय – कृष्णा

800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)

प्रथम – सिमरन
द्वितीय – अक्षिता
तृतीय – पूर्वी

जूनियर रस्साकशी (बालक वर्ग – फाइनल)

प्रथम – टोपाज सदन
द्वितीय – रूबी सदन

सीनियर बालिका रस्साकशी

प्रथम – टोपाज सदन
द्वितीय – सफायर सदन

सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता

प्रथम – एमराल्ड सदन
द्वितीय – सफायर सदन

विशेष सम्मान एवं व्यक्तिगत उपलब्धियाँ

बेस्ट एथलीट (सीनियर बालक वर्ग) – साहिल (कक्षा 12वीं, कॉमर्स)
बेस्ट एथलीट (सीनियर बालिका वर्ग) – श्वेता (कक्षा 11वीं, आर्ट्स)
बेस्ट एथलीट (जूनियर बालक वर्ग) – कनिष्क
बेस्ट एथलीट (जूनियर बालिका वर्ग) – हरकीरत (कक्षा 9वीं, A)

प्लेयर ऑफ द ईयर 2025–26

* जूनियर बालिका वर्ग – दीपिका नेगी (कक्षा 8वीं)
* जूनियर बालक वर्ग – आर्यन चौहान (कक्षा 9वीं, B)
* सीनियर बालिका वर्ग – अक्षिता रावत (कक्षा 11वीं, साइंस)
* सीनियर बालक वर्ग – आर्यन चौहान (कक्षा 11वीं, साइंस)

अंतर सदनीय प्रतियोगिता परिणाम

अंतर सदनीय प्रतियोगिता में टोपाज हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य अमित ममगाई ने कहा कि “खेल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को भी सुदृढ़ करते हैं।”

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों एवं सम्मानित खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष डॉ. देवी प्रसाद बच्छेती ने खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक आर. एल. थपलियाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक हरप्रीत कौर,वनिता चौधरी, खेल प्रशिक्षक कुलबीर, मीनाक्षी, आराधना, चैतन्य बमरारा सहित समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!