प्रीतम भरतवाण के जागर व लोक कला प्रस्तुतियों के साथ हुआ एसआरएचयू के “हिमोत्सव” का भव्य आगाज
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव- 2023’ का भव्य आगाज हो गया है.
समारोह के पहले दिन की शाम उत्तराखंड लोक संस्कृति के रंगों में रंगी नजर आई। जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण व उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.
> एसआरएचयू में ‘हिमोत्सव-2023’ का हुआ भव्य आगाज
>गीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी में रंगा एसआरएचयू
> लोक संस्कृति और रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
> जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने दी प्रस्तुति
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : रविवार को एसआरएचयू में ‘हिमोत्सव-2023’ के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कुलपति डॉ.विजय धस्माना व प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान ने संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
हिमोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने मां गंगा की स्तुति व जागर के साथ किया.
इसके बाद जागर सम्राट ने शिव जी कैलाशु रंदन…मां राज राजेश्वरी जागर की भाव विभोर प्रस्तुति दी।
इसी कड़ी में बिंदुली रात रैगे जरासी… मैं जाँदौ मेरी बसन्ती दूर देशु पर… सरूली मेरु जिया लगीगे से गढ़ संस्कृति के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों की फरमाइश सहित करीब 15 प्रस्तुतियां दी। सहगायन में सुरतम भरतवाण, अनूप सेमलियाट, राकेश कुमार, मीरा सेमलियाट, कंचन भण्डारी ने साथ दिया।
इसके अलावा म्यूजिशियन सुरेन्द्र कोली (कीबोर्ड), बांसुरी पर द्वारिका नौटियाल, ढोलक पर सुरेन्द्र बेसवाल व मोंटी मंद्रवाल, नृत्य में सूरज जोशी व नील शाह ने सहयोग दिया। दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों की प्रतिभा का सम्मान दिया।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि हिमोत्सव के दूसरे दिन यानि 13 मार्च को सुबह 11 बजे करीब 200 छात्र-छात्राओं एकेडमिक, लिटरेरी, डिप्लोमा, स्पोर्ट्स सहित विभिन्न वर्गों में अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
शाम को 6 बजे से स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.ज्योति द्विवेदी ने किया। इस दौरान समारोह में डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.रेनू धस्माना, डॉ.प्रकाश केशवया, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा आदि मौजूद रहे।
-“बीते वर्षों में एसआरएचयू ने कामयाबियों की नई इबारत लिखी है। शिक्षण व स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय स्वरोजगार के क्षेत्र में भी भी काम कर रही है। हमारी प्राथमिकता राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं को भी उद्योगों पर आधारित स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण का मौका देना है। सभी छात्र-छात्राएं एक-दूसरे से विचार साझा कर समाज व राष्ट्र की उन्नति में सहयोग दें।“- डॉ.विजय धस्माना, कुलपति, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू)
आयोजन समिति के सदस्य- समारोह को सफल बनाने में आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें डॉ.मीना हर्ष, डॉ.ज्योति द्विवेदी, डॉ.अनुराधा कुसुम, के.शैलेजा, डॉ.विवेक कुमार, प्रिया जेपी, सोनम भदौरिया, एकता राव, नीलम थापा, संध्या नेगी, अभिषेक सक्सेना, गीता सिंह, डॉ.अंकित, डॉ. शामिल है।
एसआरएचयू में हिमोत्सव- 2023 के कार्यक्रम
13 मार्च (सोमवार) – सुबह 11:00 बजे- डिप्लोमा, एकेडमिक अवॉर्ड समारोह
शाम 06:00 बजे- स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति
14 मार्च (मंगलवार) – शाम 06:00 बजे- स्टूडेंट्स, फैकल्टी व स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति