हिमालयन मेडिकल कॉलेज का फीस प्रकरण सुलझा,धरना खत्म कर वापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स

देहरादून के जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन मेडिकल कॉलेज के फीस के मुद्दे पर एग्जाम से ठीक पहले स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गये थे मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह मुद्दा सुलझा लिया गया है
> फीस के मुद्दे पर हिमालयन मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स दे रहे थे धरना
> मेडिकल स्टूडेंट्स फीस का मामला चल रहा है अभी न्यायालय में विचाराधीन
> परीक्षा से ठीक पहले फीस का चेक जमा करने के दबाव का है आरोप
> कॉलेज प्रशासन के अनुसार मेडिकल पढ़ाई की फीस में नहीं की वृद्धि
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
धरना खत्म कर हॉस्टल लौटे स्टूडेंट्स
जौलीग्रांट स्थित हिमालयन मेडिकल कॉलेज का फीस प्रकरण फिलहाल सुलझ गया है.
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मीडिया एग्जीक्यूटिव अनूप रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि फीस प्रकरण को लेकर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स अपने हॉस्टल में वापस लौट आए हैं.
छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय प्रशासन ने नो ड्यूज के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स को 2 दिनों का समय दिया है.
इसके साथ ही साल 2014 की निर्धारित फीस के आधार पर यह मेडिकल के छात्र-छात्राएं अपनी फीस की शेष बची हुई राशि (डिफरेंस) का चेक शर्त के साथ जमा करने को तैयार हो गए हैं.
अब नयी डेट पर होंगें मेडिकल एग्जाम
एस आर एच यू ने छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए 8 मार्च और 9 मार्च की प्रस्तावित परीक्षा सारणी में बदलाव किया है अब इनकी परीक्षा 17 व 19 मार्च को आयोजित की जाएगी.
कोर्ट के निर्णय के अनुसार होगी फीस
अनूप रावत ने जानकारी दी है कि छात्र छात्राओं को बता दिया गया है कि अगर माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय विश्वविद्यालय के हित में आता है तो शेष शुल्क का चेक जमा करा दिया जाएगा अन्यथा इन मेडिकल स्टूडेंट्स को उनका चेक वापस कर दिया जाएगा.अनूप रावत द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के द्वारा इन स्टूडेंट्स की फीस में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं की गई है.
गौरतलब है कि मेडिकल एग्जाम से पहले फीस का चेक जमा करने को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्र धरने पर बैठ गए थे.