DehradunUttarakhand

हिमालयीय आयुर्वेद कॉलेज, डोईवाला को मिली BAMS और PG सीटों पर प्रवेश की अनुमति

डोईवाला के हिमालयीय आयुर्वेद कॉलेज को आयुष मंत्रालय से 2025-26 के लिए अनुमति मिल गई है। कॉलेज BAMS की 60 और PG की 20 सीटों पर प्रवेश दे पाएगा। यह कॉलेज का 20वां बैच होगा, जो 21 साल की आयुर्वेद शिक्षा का प्रतीक है

• BAMS की 60 सीटों पर प्रवेश

• PG की 20 सीटों पर भी अनुमति

• कॉलेज का 20वां बैच लेगा प्रवेश

• आयुर्वेद शिक्षा के 21 वर्ष पूरे

देहरादून,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के फतेहपुर स्थित उत्तराखंड के दूसरे निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान, हिमालयीय आयुर्वेद कॉलेज को भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए अनुमति पत्र प्रदान कर दिया गया है.

यह जानकारी कॉलेज के विभागाध्यक्ष/प्रशासनिक अधिकारी डॉ. निशांत राय जैन ने दी.

डॉ. जैन ने बताया कि इस अनुमति पत्र के तहत संस्थान को बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) की 60 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली है.

इसके अतिरिक्त, स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम की चार विशेषज्ञताओं – द्रव्यगुण, पंचकर्म, रचना शारीर और क्रिया शारीर – में कुल 20 सीटों पर भी प्रवेश की स्वीकृति दी गई है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से संचालित हो रहे इस कॉलेज में इस वर्ष 20वां बैच प्रवेश लेगा, जिसके साथ ही संस्थान आयुर्वेद शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अपने 21 वर्ष पूरे कर लेगा.

यह उपलब्धि कॉलेज की निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आयुर्वेद के क्षेत्र में उसके योगदान को दर्शाती है.

हिमालयीय आयुर्वेद कॉलेज, डोईवाला ने अपनी स्थापना के बाद से ही आयुर्वेद शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह नई अनुमति कॉलेज को देश में आयुर्वेद के ज्ञान को आगे बढ़ाने में और भी सशक्त बनाएगी.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!