CrimeDehradunNationalUttarakhand

उत्तराखंड में ‘अग्निपथ’ के दृष्टिगत ‘कानून व्यवस्था’ को लेकर डीजीपी ने दिये कड़े निर्देश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में बिगड़ी कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुये इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं.
> कोचिंग सेंटर संचालकों,प्रदर्शनकारियों से हो संवाद
> असंवैधानिक तरीके से प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई
> रेलवे स्टेशन,बस अड्डों पर जरुरत अनुसार बल तैनात
> छोटी-छोटी घटनाओं की भी फोटो और वीडियोग्राफी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डीजीपी अशोक कुमार ने समस्त जनपद प्रभारियों को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेन्टर संचालकों एवं प्रदर्शनकारी युवाओं से वार्ता करें और यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी स्थिति में शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।

प्रदेश में किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।

यदि कोई व्यक्ति असंवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करके शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये।

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विर्मश कर निम्न निर्देश दिये गयेः-

1. अपने-अपने जिला मजिस्ट्रेटों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करा लिये जाये तथा समय से आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।

2. देश के अन्य राज्यों में होने वाली प्रतिक्रियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए राज्य में इसका प्रभाव न पड़ने दिया जाये ।

3. जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिला मुख्यालयों, महत्वपूर्ण संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, बाजारों, भीड-भाड वाले स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस/पीएसी बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों, टियर गैस आदि के साथ नियुक्त किया जाये।

4. यातायात को सुचारु रुप से संचालित कराये जाने हेतु पूर्व से एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये तथा आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जाये ।

5. जनपद प्रभारी स्वयं भी लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुये छोटी से छोटी घटनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य कराएं।

6. जनपद में स्थापित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सैल, सोशल मीडिया प्रमोशन सैल एवं साईबर सैल के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर भी सतर्क दृष्टि रखें और तत्काल उनका खण्डन कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र – करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम- सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- पी0 रेणुका सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!