CrimeDehradunHaridwarUttar PradeshUttarakhand

5 वर्षीय बच्ची और मां के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी गिरफ्तार, हरिद्वार के कलियर का है मामला

हरिद्वार के कलियर थाना अंतर्गत बीती 25 जून को एक 5 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक बलात्कार करने के पांच आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

> कलियर छोड़ने के नाम पर धोखे से ले गया

> बाइक पर मां बेटी को ले गया था युवक

> सुनसान में ले जाकर किया था बलात्कार

> 4 व्यक्ति कार में जबरन ले गए मां बेटी को

> मां, बेटी के साथ किया सामूहिक बलात्कार

> हरिद्वार सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के हैं आरोपी

> पुलिस टीम को 50,000 इनाम की घोषणा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने एक बेहद जघन्य अपराध कार्य करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला बीती 24 जून का है.

जब हरिद्वार के इमलीखेड़ा में रहने वाला महक सिंह उर्फ सोनू नाम का व्यक्ति एक महिला और उसकी 5 वर्षीय बच्ची को धोखे से अपनी बाइक पर यह कह कर बैठा ले गया कि वह उन्हें कलियर छोड़ देगा.

लेकिन उसकी नियत खराब हो गई और वह सोनाली पुल पार करके हाईवे की तरफ से जाने वाले रास्ते से नीचे पार्क की तरफ सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

जिसके बाद एक सफेद रंग की ऑल्टो कार में आए चार व्यक्तियों ने इस महिला और उसकी नाबालिक बच्ची को जबरदस्ती अपनी कार में डाल कर ले गए.

कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से मंगलोर की तरफ करीब ढाई किलो मीटर ले जाकर खेतों में पीड़िता के साथ बलात्कार किया और कार में बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया.

कार में बैठी बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब यह पीड़ित महिला कार की तरफ आई तो देखा कि बच्ची का मुहं दबाए हुए एक आदमी उसे गाडी से उतार रहा था.

पीड़िता के विरोध करने पर उस व्यक्ति ने इस महिला को धक्का देकर गिरा दिया और चारों व्यक्ति कार में बैठकर मंगलौर की तरफ भाग गए.

आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इस पीड़ित महिला और उसकी बच्ची को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.

गंभीर हालत में मिली पीड़िता और उसकी बच्ची को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पुलिस द्वारा इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए मंगलौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसने सीसीटीवी फुटेज वह मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों को धर दबोचा में सफलता हासिल की है.

पुलिस द्वारा इस मामले में हरिद्वार के थाना कलियर अंतर्गत इमलीखेड़ा के रहने वाले महक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरजीत को घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर अंतर्गत थाना भोपा के बेलवा गांव में रहने वाले राजीव उर्फ विक्की तोमर उम्र 40 वर्ष, सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी बेलवा गांव भोपा मुजफ्फरनगर सोनू

तेजियान पुत्र यशपाल सिंह निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 32 वर्ष तथा जगदीश पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है.

इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों तथा आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त था.

राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़िता से बातचीत की गई थी.

इस घटना की सफल अनावरण पर पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा गठित की गई पुलिस टीम को ₹50000 इनाम देने की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!