CrimeDehradunUttarakhand
(CCTV फुटेज) ओवरटेक की जल्दबाजी में देहरादून के जोगीवाला में कार का एक्सीडेंट

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : आज दोपहर ओवरटेक करने की जल्दबाजी में एक कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया
गनीमत ये रही की कार सवार को कोई गंभीर चोट नही आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2:15 बजे
देहरादून के जोगीवाला में ये हादसा हुआ है।
वीडियो देखें :—
देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रही
एक सिल्वर कलर की आल्टो कार गलत दिशा में सामने से
आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
कार ड्राइवर ने इतनी तेज स्टेरिंग काटा की कार ट्रक और रोड़ डिवाइडर से टकराती हुई
सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंची।
एक्सीडेंट से कार की एक साइड को जबरदस्त क्षति हुई है।
गनीमत है कि कार सवार सही सलामत है।