Harbans Kapoor Success Secret : इन व्यक्तियों ने बताया स्व. हरबंस कपूर के लगातार 8 बार विधायक बनने का “राज” ?

Harbans Kapoor Success Secret
उत्तराखंड की राजनीति में सर्वाधिक बार जनता के बीच चुनकर आने का श्रेय एकमात्र स्वर्गीय हरबंस कपूर को जाता है उनका निधन हो गया है लोकतंत्र में उनकी सफलता का ‘राज’ केवल एक ‘राज’ बनकर न रह जाये इसलिये हमंने अपने ढंग से इसकी पड़ताल की है ताकि लोगों को उनसे प्रेरणा मिल सके
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
पेश है रजनीश प्रताप सिंह की रिपोर्ट
देहरादून : Harbans Kapoor Success Secret
(1) डॉ बालेश्वर पाल ,पूर्व राज्यमंत्री स्तर,उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ बालेश्वर पाल एक जाना-माना नाम है उन्होंने बताया कि हरबंस कपूर ने 1984 में अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा और वो 14000 वोटों से हार गये
इसके बाद 1989 में उन्होंने जब दूसरी दफा इलेक्शन लड़ा तो फिर उनकी जीत का अटूट सिलसिला उनके जीवन का हिस्सा बन गया
वो 4 बार उत्तर-प्रदेश तो 4 बार उत्तराखंड से विधायक चुने गये
वर्ष 1991 में वो उत्तर-प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार में बतौर कैबिनेट मिनिस्टर ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं जबकि वह उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं
डॉ बालेश्वर पाल के अनुसार उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण हैं
तगड़ा जनसंपर्क – हरबंस कपूर सुबह से लेकर देर रात तक जनता के बीच लगातार अपना संपर्क बनाये रखते थे Harbans Kapoor Success Secret 
(2) डॉ डीपी जोशी,प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता
उत्तराखंड की राजनीति और सामाजिक परिवेश की समझ और परख रखने वाले प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ डीपी जोशी बताते हैं कि देश के विभाजन के बाद हरबंस कपूर भारत आने वालों में शुमार थे
अपने कैरियर के शुरूआती दौर में हरबंस कपूर सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के वकील थे
इसके साथ ही वह एलआईसी (LIC) का काम भी करते थे
देवेंद्र शास्त्री ही हरबंस कपूर को राजनीति में लाये देवेंद्र शास्त्री ने ही उन्हें पहली बार चुनाव का टिकट दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी
पहला ही चुनाव वो हार गये उनकी पत्नी परिवार को लेकर चिंतित थी क्यूंकि राजनीति की वजह से उनकी वकालत का काम भी पहले जैसा नही रहा था लेकिन देवेंद्र शास्त्री को हरबंस कपूर की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था
डॉ डीपी जोशी बताते हैं कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण हैं
जबरदस्त पब्लिक रिलेशन — जब भी हरबंस कपूर के पास कोई निमंत्रण पत्र,शोक संदेश इत्यादि आता था तो वो प्रत्येक निमंत्रण पर सुख-दुःख में स्वयं उपस्थित होते थे
यदि किसी कारणवश वह नही जा पाते थे तो उनकी पत्नी अथवा बेटा उस आयोजन में उनकी ओर से शामिल होता था यदि किन्ही अपरिहार्य परिस्थितियों में यह भी संभव नही हो तो उनका लिखित पत्र अमुक व्यक्ति के पास अवश्य पहुंच जाता था
Harbans Kapoor Success Secret 
(3) भारतीय जनता पार्टी के नेता दिगंबर सिंह नेगी

के अनुसार स्व. हरबंस कपूर की सफलता का राज सादगी था
पहनावा —
वो विधायक,कैबिनेट मंत्री,स्पीकर बनने के बाद भी सादा कुर्ता-पायजामा पहंनते थे जो एक आम आदमी जैसा होता था ऐसा नही की चुनाव जीतते या पद मिलते ही महंगे कपडे पहने हों
वाहन —
अक्सर पॉलिटिशियन पद,प्रतिष्ठा मिलते ही फॉर्चूनर आदि महंगी गाड़ियों में सफर करते हैं जबकि हरबंस कपूर विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद भी अक्सर लोगों से मिलने के लिये स्कूटर पर चले हैं
Harbans Kapoor Success Secret
Well Knitted With People
हरबंस कपूर लोगों के ताने-बाने में रचे-बसे थे वो दूध में शक़्कर की तरह आम जनता से सुख-दुःख में समभाव,समानुभूति रखते थे इसीलिए आम जनता भी उन्हें अपनत्व के भाव से देखती थी
(4) आदित्य चौहान,भाजपा नेता,कैंट देहरादून

के अनुसार स्व हरबंस कपूर अपने आप में एक “पाठशाला” हैं वह असाधारण ऊर्जा के धनी थे
उनकी विलक्षण प्रतिभा,हंसमुख और मिलनसार स्वभाव सभी को प्रभावित करता था