जल संस्थान डोईवाला की भारी लापरवाही,मुख्य चौक,वार्ड-1 और वार्ड 17 में कीड़े-काई-गंदले पानी की समस्या
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जनता परेशान,कोई सुनवाई नही
जल संस्थान डोईवाला के अधिकारियों के द्वारा सरकारी ड्यूटी में कोताही और भारी लापरवाही सामने आ रही है
चारों ओर से जल संस्थान की शिकायतें जनता उठा रही है लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही है
अपने दायित्वों के निर्वाहन के प्रति जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी कितने जागरूक और कर्तव्य निष्ठ है
इसका नमूना यह है कि वार्ड संख्या 17 में कथित तौर पर 13 स्थान,वार्ड-13 सुगर मिल रोड़ डोईवाला और वार्ड-18 चांदमारी के भगत सिंह चौक पर पेयजल लाइन टूटी हुई है
जिससे निकलकर पेयजल सड़कों पर बह रहा है
अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्त्ता साकिर हुसैन ने इस समस्या के बारे में बताया कि
उनके द्वारा पूर्व में 6 सितम्बर 2023 में जल संस्थान के अधिकारीयों को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी
ऊपर का वीडियो देखकर आप समस्या का अंदाजा लगा सकते हैं
सामाजिक कार्यकर्त्ता ने सौंपा ज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने आज अपर सहायक अभियंता जल संस्थान डोईवाला को पेयजल आपूर्ति से जुड़े समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है
उन्होंने इन समस्याओं के जल्द समाधान निकाले जाने की अपील की है
नगरपालिका क्षेत्र डोईवाला वार्ड नंबर 17 में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 13 से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन टूटी फूटी हुई है
जिससे घरों में पीने का पानी कम आ रहा है उनका कहना है कि जल संस्थान द्वारा दी जा रही पेयजल आपूर्ति के जल में गंदे -गंदे कीड़े आ रहे है
इसके अलावा पेयजल में काई भी आ रही है
इसके अलावा भी अन्य गंदगी की वजह से पीने का पानी गंदला आ रहा है
इस वजह से जनता पानी को पीकर बीमार हो रही है
पानी लीकेज की समस्या से आस-पास के स्थान में मच्छर कीड़े इत्यादि पैदा हो रहे है जो रोग जनक हो सकते हैं
पानी लीकेज की समस्या से जनता को लगातार पानी का प्रेशर कम मिल रहा है
अपर सहायक अभियंता ने उक्त टूटी फूटी लाइन और अन्य जुडी हुई समस्या का समाधान शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है ।
डोईवाला चौक पर टूटी पेयजल लाइन
डोईवाला निवासी पारस जौहर के अनुसार डोईवाला की सुगर मिल रोड़ पर जल संस्थान की पेयजल लाइन टूटी हुई है
यह मामला सिद्धांत मेडिकल स्टोर के सामने की तरफ सड़क का है
मुख्य मार्ग पर पेयजल लीकेज विभागीय लापरवाही को स्पष्ट दिखा रहा है
जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है
उन्होंने इसकी ओर ध्यान आकर्षण कराते हुये समस्य के समाधान की मांग की है
वार्ड-01 में उठायी सावन राठौर ने समस्या
वार्ड संख्या 1 निवासी ने बीते दिनों वार्ड में पेयजल आपूर्ति की समस्या को उठाया था
उनका कहना था कि पेयजल लाइन टूटी है
जिससे पानी का लो प्रेशर है
वार्ड में मात्र आधा घंटा ही पानी आ रह है
यूके तेज द्वारा न्यूज़ प्रकाशन से पूर्व पूछे जाने पर