DehradunUttarakhand

डोईवाला के अठूरवाला में 24 अक्टूबर से होगा “रामलीला का भव्य मंचन”

"Grand Ramlila will be staged" from October 24 at Athoorwala in Doiwala.

देहरादून,22 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के अठूरवाला में आगामी दिनों में रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है जिसे लेकर आज एक पत्रकार सम्मलेन आयोजित किया गया.

अठूरवाला सांस्कृतिक मंच इसका आयोजन कर रहा है.

मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल ने बताया कि अठूरवाला में प्रथम भव्य रामलीला का मंचन 24 अक्टूबर से होने जा रहा है.

इस 11 दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान में कला और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.

श्री डोभाल ने बताया कि प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों के मंचन से समाज में सत्य,आदर्श और मर्यादा का संदेश एक बार फिर से दिया जायेगा.

अठूरवाला सांस्कृतिक मंच के महासचिव करतार नेगी ने कहा कि रामलीला के भव्य मंचन को लेकर अभी से स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं और महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.

श्री नेगी ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन ही नही अपितु अपनी सांस्कृतिक जड़ों से पुनः जुड़ने का एक अवसर है.

रामलीला का मंचन 24 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा.

दिनांक 3 नवंबर को प्रभु श्री राम के राजतिलक के साथ इसका भव्य समापन किया जायेगा.

सचिव यशवंत गुसाईं ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक,जनप्रतिनिधिगण सहित कला,साहित्य,खेल और फिल्म जगत के प्रमुख हस्तियों को इसके लिए निमंत्रित किया गया है.

रामलीला निर्देशक डॉ ममता कुंवर ने बताया कि रामलीला के दौरान भक्ति,भव्यता और शुचिता को लेकर विशेष नियम बनाये गये हैं.

जहां कलाकार इस दौरान तामसिक भोजन से परहेज करेंगें

वहीं कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन कर रामलीला में प्रवेश नही कर सकेगा

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,सभासद सुन्दर लोधी,कमल गोला आदि भी उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!