
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : आज दोपहर 2 बजे तक राज्य में 75 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद
रात 9 बजे के बुलेटिन में 18नये संक्रमण की पुष्टि की गयी है।
यानि आज उत्तराखंड में 75+18=93 कुल मामले मिले हैं।
राज्य में कुल 1655 कोरोना पॉजिटिव के मामले हो गए हैं। रात 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 18 नए मामलों में से
देहरादून से 1 हेल्थ वर्कर सहित 13,
हरिद्वार से 1,
टिहरी से 3,
उत्तरकाशी से 1
कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है।
आज जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की दोनों रिपोर्ट (दोपहर और रात को मिलाकर) के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ें इस प्रकार हैं
टिहरी – 33
देहरादून – 29
हरिद्वार – 16
रुद्रप्रयाग – 06
यूएस नगर – 04
चमोली – 03
पौड़ी – 01
उत्तरकाशी – 01
इलाज के बाद ठीक होने पर अब तक कोरोना के 886 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
आज 49 कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की डबलिंग रेट 16.08 दिन है।