
Dehradun : उत्तराखंड शासन के द्वारा आज प्रदेश के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड शासन के सचिव विजय कुमार यादव ने आज एक आदेश जारी करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अंतर्गत प्रावधा 215 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 115 करोड़ रुपए की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
यह आदेश आज 3 मई 2023 को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग द्वारा जारी किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस धनराशि को जारी करते हुए कहा गया है कि इस धनराशि का किसी भी दशा में व्यावर्तन नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिष्ठान की आवश्यकता अनुसार इसे जारी किया जाएगा
शासकीय सहायता स्वरूप अवमुक्त की गई धनराशि को आहरित कर सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को उपलब्ध कराया जाएगा तथा चीनी मिलों द्वारा उक्त धनराशि का उपयोग मिल की और पेराई सत्र 2022 -23 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु किया जाएगा.
इस धनराशि का व्यावर्तन किसी अन्य मद में कदापि नहीं किया जाएगा.