DehradunExclusiveUttarakhand

( वीडियो देखें ) हादसा टला,गोरखपुर एक्सप्रेस को रोका गया,डोईवाला रेलवे ट्रेक पर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली फंसी

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला में आज एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की हिच

रेलवे ट्रेक के ऊपर टूट जाने के कारण

एक ट्रेन को आउटर पर ही रोकना पड़ा है।

वीडियो देखें :

आज दोपहर 12:37 बजे डोईवाला के प्रेमनगर रेलवे

फाटक पर एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हिच टूट जाने

के कारण वह ठीक रेलवे ट्रेक के ऊपर खड़ी हो गयी।

चंद मिनटों के बाद ही इस रेलवे ट्रेक से एक ट्रेन को गुजरना था

लेकिन रेलवे विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुये

राप्ती गंगा-गोरखपुर एक्सप्रेस को इस घटनास्थल से

लगभग 150 मीटर दूर रोक दिया।

रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन से सम्पर्क करने के

साथ ही रेलवे ट्रेक पर एक लाल रंग का कपडा भी तान दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!