अच्छी खबर : डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल के उप जिला चिकित्सालय बनने के आदेश जारी
Good news: Orders issued to convert Doiwala Government Hospital into a sub-district hospital.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवालावासियों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आई है डोईवाला का सरकारी हॉस्पिटल अब उप जिला चिकित्सालय के रूप में जाना जाएगा
जिससे क्षेत्र की एक बड़ी जनसंख्या को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा इस संदर्भ में पहल करते हुए मंत्रालय स्तर पर सहमति प्रदान की गई
इसके बाद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बीते रोज इस संदर्भ में सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है
डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्च कृत किया जा रहा है
वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 शैय्यायुक्त है इसका उच्चीकरण किए जाने पर भवन निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला आसपास के दर्जनों गांवों के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है
स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की क्रियान्वयन से लेकर टीकाकरण ,विभिन्न रोगों की पैथोलॉजी जांच सहित तमाम सुविधाएं वर्तमान में प्रदान कर रहा है
उप जिला चिकित्सालय बनने के बाद ढांचागत सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर तमाम सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है