खुशखबरी : डोईवाला चीनी मिल ने जारी की गन्ना भुगतान की पहली किस्त
Good news: Doiwala Sugar Mill releases first installment of sugarcane payment
देहरादून 27 नवंबर 2025 : डोईवाला चीनी मिल ने पेराई सत्र शुरू होने के 1 सप्ताह बाद गन्ना मूल्य भुगतान की पहली किस्त जारी कर दी है.
यह धनराशि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 304.15 लाख रुपए की है
जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 97.28 लाख,
देहरादून समिति रू0 51.13 लाख,
ज्वालापुर समिति रू0 51.10 लाख,
रुड़की समिति रू0 96.18 लाख,
दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा रू0 3.88 लाख एवं
दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा रू0 0.69 लाख,
लक्सर समिति को रू0 3.89 लाख
का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया गया,
जिससे हजारों कृषक लाभान्वित होंग.
अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह ने बताया कि मिल द्वारा गत पेराई सत्र 2024–25 का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान पूर्व में ही कर दिया गया था
तथा आज भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2025-26 में दिनांक 18.11.2025 से 26.11.2025 तक आपूर्ति किये गये गन्ने का कुल रू0 304.15 लाख धनराशि का भुगतान समितियों को भेजा गया है.
अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है.
सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा शुगर मिल से गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी० सिंह का आभार व्यक्त किया गया.









