अच्छी खबर : डोईवाला चीनी मिल ने जारी की गन्ना भुगतान की पांचवी किश्त
Good news: Doiwala sugar mill has released the fifth installment of sugarcane payments.

Good news: Doiwala sugar mill has released the fifth installment of sugarcane payments.
देहरादून,31 दिसंबर 2025 : डोईवाला चीनी मिल (Doiwala Sugar Mill) से जुड़े गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है.
चीनी मिल प्रशासन के द्वारा मिल को आपूर्ति किये गये गन्ने की पांचवी किश्त जारी कर दी गयी है.
नव वर्ष 2026 आगमन की पूर्व संध्या पर सुगर मिल डोईवाला द्वारा गन्ना भुगतान से किसानों में खुशी की लहर है.
डोईवाला डोईवाला कम्पनी लि०, डोईवाला द्वारा आज रू0 539.42 लाख धनराशि की पाँचवी किश्त जारी की गई.
पेराई सत्र 2025-26 हेतु कृषकों द्वारा मिल में दिनांक 18.12.2025 से 24.12.2025 तक आपूर्ति किये गये गन्ने के लिए यह भुगतान किया गया है.
यह भुगतान अलग-अलग गन्ना समितियों के माध्यम से किया गया है.
जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा
सहकारी गन्ना विकास समिति, डोईवाला को रू० 256.99 लाख,
देहरादून समिति को रू0 150.78 लाख,
ज्वालापुर समिति को रू0 56.41 लाख,
रुड़की समिति को रू0 54.27 लाख,
दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति पाँवटा को रू0 8.56 लाख,
दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति, पाँवटा को रू0 2.45 लाख एवं
लक्सर समिति को रू0 9.96 लाख
का भुगतान जारी किया गया, जिससे हजारों कृषक लाभान्वित होंगे।
डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने के पश्चात अभी तक कुल रू0 2614.96 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान मिल स्तर से जारी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि वह चीनी मिल और किसानों के हित में सभी सकारात्मक कदम उठा रहे हैं
वे सदैव तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं।
अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।
गन्ना किसानों और जनप्रतिनिधियों ने गन्ना मूल्य भुगतान की पाँचवी किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री धामी,उत्तराखण्ड सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी० सिंह का आभार व्यक्त किया है









