
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
(Priyanka Saini)
देहरादून : कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में आकर
डोईवाला की समाजसेविका और
मेडिकल स्टोर संचालिका घुँघरू शर्मा का निधन हो गया है।
उनका डोईवाला चौक पर शर्मा मेडिकल स्टोर है।
वह कईं धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुडी हुई थी।
देवराज सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार
श्रीमती रक्षा शर्मा जिन्हें लोग घुंघरू शर्मा के नाम से अधिक जानते हैं
साँस लेने में दिक्कत होने पर बीती 20 अप्रैल को
डोईवाला के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहां कोविड जाँच के लिए किये गये
रैपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी
लेकिन डॉक्टर ने उन्हें कोरोना का संदिग्ध मरीज बताते हुये
RTPCR टेस्ट करवाने की बात कही।
उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया था।
श्रीमती घुंघरू शर्मा का ऑक्सीजन लेवल
नीचे गिरकर 60-65 पर आ गया था।
जो ऑक्सीजन मशीन की मदद से 80-85 के लेवल पर आ गया था।
कल उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर वेंटीलेटर लगाया गया था।
आज सुबह उनकी कोविड से मृत्यु हो गयी।
हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनकी RTPCR
टेस्ट रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव बतायी है।