Dehradun : डॉ नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हुकुमचंद गुप्ता फाउंडेशन के द्वारा डोईवाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां के वितरण का आयोजन किया जा रहा है.
यह वितरण प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक किया जाएगा.
यह विशेष सुविधा 8 सितंबर यानी कल शुक्रवार से 10 नवंबर 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
डॉ नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष आयोजन में पेट के रोग, मूत्र रोग, जोड़ों का दर्द एवं शुगर की चिकित्सा उपलब्ध है.
उन्होंने कहा है कि यह सुविधा डोईवाला के चांदमारी चौक पर पारस औषधि भंडार पर उपलब्ध होगी.
डॉ नीरज गुप्ता ने कहा है कि चिकित्सा परामर्श के लिए आने से पूर्व फोन पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप फोन नंबर 9358122440 पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
पारस आयुर्वेद के द्वारा डोईवाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा और नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां का वितरण आयोजित किया जा रहा है.
परस दु:ख भंजन आयुर्वेद आश्रम एक जाना माना नाम है
जिसकी स्थापना वैध राज रत्नम श्री श्री 108 स्वामी हुकुमचंद गुप्ता के द्वारा की गई थी जो डॉक्टर नीरज गुप्ता की दादाजी हैं
डॉक्टर नीरज गुप्ता वर्तमान में इसके मैनेजिंग डायरेक्टर है.
उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस करने के पश्चात वह आयुर्वेद के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उनके आयुर्वेद प्रोडक्ट्स श्री पारस के नाम से प्रचलित है.
आज उनके ब्रांड स्टोर्स उत्तराखंड की सभी प्रमुख स्थलों पर उपलब्ध हैं जिनमें मसूरी, हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और डोईवाला शामिल है.