उत्तराखंड का गौरीकुंड हाईवे छोटी गाड़ियों के लिए खुला, 2500 लोग सुरक्षित रेस्क्यू
Gaurikund Highway opened for small vehicles
रुद्रप्रयाग ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Gaurikund Highway is opened for small vehicles.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत गौरीकुंड हाईवे को छोटी गाड़ियों के लिये खोल दिया गया है
स्थानीय प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है
भारी बारिश के चलते सोन प्रयाग स्थित सोन नदी का बहाव इन दिनों बेहद तेज हो गया है।
शनिवार को तेज बहाव के चलते सोनप्रयाग स्थित शटल सेवा पार्किंग के समीप सड़क का एक हिस्सा बह गया था।
वहीं सुरक्षा दीवार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है
ताकि जल्दी बड़े वाहनों के लिए भी यातायात शुरू हो सके।
Gaurikund Highway opened for small vehicles
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि
देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल सेवा के पास सोन नदी के तेज बहाव के कारण
राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था,
जिस कारण यातायाता बाधित हो गया था।
उन्होंने अवगत कराया है कि सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा,
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, सिंचाई विभाग एवं वह स्वयं मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण
तत्काल विद्युत विभाग को सूचित करते हुए विद्युत आपूर्ति को बाधित करते हुए
क्षतिग्रस्त पोल को हटवाया गया
एवं शटल सेवा के ऊपर से आए मलबे को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त रोड़ पर जेसीबी के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए
छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा मार्ग सुचारू कर दिया गया है
तथा बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है।
Gaurikund Highway opened for small vehicles
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ समय के लिए यात्रियों को रोक दिया गया था
तथा यात्रा मार्ग पर लगभग ढाई हजार यात्री जो फंसे हुए थे
उन्हें निकाल दिया गया है
तथा दोनों तरफ से यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अवगत कराया है कि
वह भी यात्रा मार्ग पर मौजूद हैं
तथा यात्रा संचालित हो रही है
एवं जहां भी कहीं पर मलबा आने एवं रोड़ बाधित होने पर
एनएच के द्वारा जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने की कार्यवाही बाधित हो रहे
सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु खोल दिया जा रहा है।