गौरव चौधरी ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्र का दौरा,बाढ़ सुरक्षा,आर्थिक सहायता और मुआवजे की करी मांग
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के द्वारा विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया।
वह वर्षा प्रभावित दुधली,खट्टापानी,केमरी,बड़कली,बुल्लावाला और झबरावाला पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्या के निराकरण का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने डोईवाला के अलग-अलग क्षेत्रों में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समस्या को जाना।
दूधली के प्रधान श्याम सिंह धामी,पूर्व प्रधान सुनील दत्त,वार्ड सदस्य राहुल कुमार,प्रदीप कुमार,अंशु,नीतू बोरा के साथ गौरव चौधरी ने राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो से भारी वर्षा से प्रभावित ग्रामीणों की आर्थिक सहायता का अनुरोध किया।
गौरव चौधरी ने कहा कि भारी वर्षा जल के कारण किसानों की फसल को हुई क्षति का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
हर बरसात में नदी पर बाढ़ आने के कारण भूमि कटाव से किसानों की कृषि भूमि को नुकसान हो रहा है। जिस कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुस रहा है जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसलिए बाढ़ सुरक्षा के उपाय प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिये।
इसके साथ ही बुल्लावाला गांव में जंगल की तरफ से आने वाले खाले का पानी भी लोगों के घरों में घुस जाता है। इस खाले पर भी पुश्ता बनाया जाना चाहिए।
गौरव चौधरी नेझबरावाला गांव में भी प्रभावित लोगों से संपर्क किया है।