DehradunEntertainmentUttarakhand

सिल्वर सिटी में 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी गढ़वाली फिल्म “मेरु गौ”

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : प्रेस क्लब देहरादून में आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि गंगोत्री फिल्म्स के बैनर तले लेखक और निर्देशक अनुज जोशी के डायरेक्शन में बनी गढ़वाली फिल्म मेरु गौ Garhwali Film “Meru Gau”, 2 दिसंबर को सिल्वरसिटी सिनेमा हॉल देहरादून में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म के डायरेक्टर अनुज जोशी ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों जैसे पलायन ,राजधानी ,परिसीमन और लोक भाषा पर एक सार्थक बहस छेड़ती है इस फिल्म में मनोरंजन के साथ ही कई तथ्यात्मक जानकारियां भी दी गई हैं.

फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म का बजट लगभग ₹40 लाख है और इसकी शूटिंग गढ़वाल के कई गांवों में की गई है.

फिल्म की अभिनेत्री गीता उनियाल ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 35 दिन में पूरी की गई है.

अभिनेता मदन डुकलान ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंडी सिनेमा को पुनर्जीवित करेगी.

फिल्म मेरु गौ में Singer Narender Negi नरेंद्र सिंह नेगी और जितेंद्र पवार के गीत है जबकि संगीत संजय कुमोला का है.

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी राजेश रतूड़ी ने की है.

फिल्म के एडिटर मोहित कुमार है इसके अलावा राकेश गौड़, मदन डुकलान, रमेश रावत, सुमन गौड़, गोकुल पवार ,अजय बिष्ट, गीता उनियाल, विकास उनियाल ,रमेश ठंगरियाल, निशा भंडारी, गीता गुसाई, गिरधर रावत ,रुद्रांश उनियाल और गंभीर सिंह जयाडा ने अभिनय किया है.

प्रेस वार्ता का संचालन गंभीर सिंह जयाड़ा ने किया और प्रेस वार्ता में संगीतकार संजय कुमोला ,लोक गायक जितेंद्र पवार, रंगकर्मी अभिषेक मेंदोला, दीपक रावत, गिरीश सनवाल पहाड़ी ,गोकुल पवार ,विकास ,चंद्रवीर गायत्री ,राजेश रतूड़ी, मोहित कुमार, विजय शर्मा, विभोर सकलानी आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!